सिर में जुओं से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय
नई दिल्लीPublished: Oct 28, 2021 04:51:48 pm
सिर में जुएं होने कि शिकायत अक्सर होती ही रहती है। इसकी वजह से इर्रिटेशन रहती है बालों में खुजली होती रहती है। जूओं से निजात पाने के लिए आप भी घरेलू उपायों को अपना सकते हैं। ये काफी कारगर साबित हो सकते हैं।


Home Remedies for Head Lice
नई दिल्ली। Home Remedies for Head Lice: अक्सर लंबे बालों कि ये खामियां होती हैं कि इनमें जुएं पड़ने का डर बना ही रहता है। वहीं यदि बालों में एक जूं पड़ जाए तो इससे अनेकों जुएं पैदा हो सकते हैं, ये एक चिंता का विषय भी बन जाता है। बालों में इनके होने से बेहद ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए आज हम आपको इन आसान से घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगें। इनकी मदद से जुओं को जड़ से खत्म किया जा सकता है, वहीं ये उपाय बेहद ही आसान है। जिसके बारे में आपको भी जानना चाहिए।