28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ear Discharge Home Remedies: कान बहने की समस्या को दूर करने में काम आएंगे ये घरेलू उपाय

Ear Discharge Home Remedies: कान बहना, जिसे ओटोरिया के नाम से भी जाना जाता है। जब किसी का कान बहता है तो, इस समस्या में कान से तरल पदार्थ निकलता है। कान बहने की समस्या किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है।  

2 min read
Google source verification
Ear Discharge Home Remedies: कान बहने की समस्या को दूर करने में काम आएंगे ये घरेलू उपाय

Home Remedies to get rid of ear discharge

Ear Discharge Home Remedies: कान बहने की समस्या ज्यादातर शिशुओं और छोटे बच्चों में ज्यादा देखने को मिलती है, लेकिन इस समस्या से किसी भी उम्र के व्यक्ति प्रभावित हो सकते है। कान बहने की समस्या कई चीजों की वजह से हो सकती है लेकिन बात इस पर निर्भर करता है कि तरल पदार्थ किस तरह का है। कान बहने से काफी परेशानियां होती है। लेकिन जरूरी नहीं है कि कान का बहना कोई बड़ी बीमारी का संकेत होती है। फिर भी इस स्थिति में डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है। लेकिन कुछ घरेलू उपाय ऐसे भी हैं जो कान बहने की समस्या से राहत दिला सकते हैं तो आइए जानते हैं उन घरेलू उपायों के बारे में

कान बहने से रोकने के घरेलू उपाय

1. तुलसी
कान बहने से रोकने में तुलसी का पत्ता फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि आयुर्वेद के मुताबिक तुलसी के पौधे में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल जैसे कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं। कान बहने से रोकने के लिए आप तुलसी के पत्तों के रस की कुछ बूंदे संक्रमित कान में डाल लें और कुछ देर तक रहने दें। आप इस उपाय को कान में दर्द या कान बहने की समस्या को रोकने के लिए प्रतिदिन आजमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: क्या आप सिर की खुजली से परेशान है, तो ये घरेलू नुस्खे दिलाएंगे तुरंत राहत

2. नीम का तेल
कान बहने की समस्या से राहत दिलाने में नीम का तेल काफी फायदेमंद है। नीम के तेल से कान के दर्द से भी राहत मिलती है। इस उपाय को करने के लिए नीम के तेल में 2-3 बूंदें कान में 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। अब सिर को एक तरफ मोड़ें ताकि सारी पस बाहर निकल जाएं। इस उपाय को दिन में 2-3 बार करें।

3. लहसुन और तेल
कान बहने से रोकने में लहसुन और तेल फायदेमंद माना जाता है। ये आपको कान की समस्या से निजात दिला सकते है। इसके लिए लहसुन की कली को नारियल तेल में डालकर गर्म करें। अब इसे ठंडा होने दें। जब ये हल्का गुनगुना हो तो इस तेल की 3-4 बूंदें अपने कान में डालें। ऐसा करने से आपको फायदा मिल सकता है।
यह भी पढ़े: क्या आपके दांत में हो रहा है बहुत तेज दर्द, तो ये घरेलू उपाय दिलाएंगे तुरंत राहत

4. गर्म पानी से सिकाई करें
कान बहने से राहत दिलाने में गर्म पानी से सिकाई करना बहुत ही फायदेमंद होता है। क्योंकि गर्म पानी से सिकाई करने से कान से पस भी आसानी से बाहर निकल जाएगी और दर्द से भी राहत मिलती है। इस उपाय को करने के लिए गर्म पानी से किसी कपड़े को गीला कर लें और इसका एक्स्ट्रा पानी निचोड़ लें। फिर इस कपड़े को 2 से 5 मिनट तक रखें और सिर को प्रभावित हुए की तरफ झुका लें। इससे पस आसानी से बाहर निकल जाएगा।

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।


बड़ी खबरें

View All

घरेलू और प्राकृतिक उपचार

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल