
Home remedies to stop bleeding
नई दिल्ली। How to Stop Bleeding: चोट लगने या कटने की वजह से खून बहना आम समस्या होती है, लेकिन दिक्कत तो तब होती है जब खून बहना बंद ही नहीं होता। बहते हुए खून को तुरन्त रोकना बहुत जरूरी होता है। ऐसी स्थिति में सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि हम घबराएं नहीं। घबराहट में अक्सर चीजें बिगड़ जाती हैं। हल्की चोट से निकलने वाले खून को रोकने के लिए आप घर में मौजूद नुस्खों से इस पर आसानी से काबू पा सकते हैं। लेकिन अगर चोट गहरी है तो चिकित्सक से सलाह जरूरी है। हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहते खून को रोकने में आपकी मदद कर सकते है।
बहते खून को रोकने के घरेलू उपाय
1. कटने वाली जगह पर डालें दबाव :
त्वचा पर कहीं भी कट-छिल गया है, तो उस भाग पर दबाव डालें। दबाव अपनी उंगलियों से सीधा न डालें, इससे इंफेक्शन हो सकता है। सबसे पहले पट्टी बांधें या बैंडेड लगाएं। अब ऊपर से अपनी उंगलियों से दबाव डालें। ध्यान रहे की पट्टी टाइट से बंधी हो। इससे खून का थक्का जल्दी बनता है। पांच मिनट में खून बहना बंद हो सकता है।
2. बर्फ :
बहते खून को रोकने का सबसे आसान तरीका होता है उस पर तुरंत बर्फ मल लेना। इससे खून निकलना सबसे तेजी से बंद होता है। घाव के हिस्से पर जब आप बर्फ मल रहे होते हैं तो ऐसे में ब्लड क्लॉट होने के चांसेज भी कम हो जाते हैं। साथ ही दर्द में भी राहत मिलती है।
3. हल्दी :
हल्दी से अच्छा एंटी-ऑक्सीडेंट दूसरा कोई नहीं है। हल्दी के पाउडर का प्रयोग न केवल खून रोकने के लिए बल्कि घाव भरने के लिए भी किया जाता है। चोट लगने पर हल्दी का पाउडर लगाने से खून तुरंत बंद हो जायेगा और हल्दी लगाने पर संक्रमण का खतरा भी बहुत कम हो जायेगा।
4. फिटकरी :
फिटकरी खून को रोकने में काफी मदद करती है। ये आसानी से आपको किराना की दुकानों पर मिल जाएगी। सबसे पहले फिटकरी को पानी में भिगोएं फिर घाव वाले जगह पर इसे दबा कर रखें। ऐसा करने से खून का बहना बंद हो जाएगा।
5. टी बैग्स :
टी बैग आश्चर्यजनक तरीके से खून रोकने में मदद करता है। एक टी बैग लें उसे पानी से नम करें और घाव वाले हिस्से को हल्के से 10 मिनट तक दबा कर रखें। आप देंखेंगे कि खून का बहना रुक गया है।
Published on:
16 Dec 2021 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allघरेलू और प्राकृतिक उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
