26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

How To Get Rid of Bed Bugs: खटमल से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

How To Get Rid of Bed Bugs: जब खटमल काटते हैं, तो काफी तकलीफ होती है। ये कीट इंसानों का खून पीकर जिंदा रहते हैं। ऐसे में लोग खटमल से छुटकारा पाने के तरीके ढूंढते हैं। खटमल छोटे कीट हैं जो बिस्तर और गद्दों में पनपते हैं। ऐसा बहुत दिनों तक बिस्तर को धूप नहीं रखने, सीलन और गन्दगी के कारण होता है। खटमल बहुत ही सूक्ष्म जीव होते हैं जिसकी वजह से इन्हें ढूढ़ना और घरेलु नुस्खों द्वारा इन्हें मारना एक बेहद जटिल काम होता है।  

less than 1 minute read
Google source verification
How To Get Rid of Bed Bugs: खटमल से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

how to get rid of bed bugs at home

नई दिल्ली। How To Get Rid of Bed Bugs: जब खटमल काटते हैं, तो काफी तकलीफ होती है। दिन भर की भागा दौड़ी और थकान के बाद अगर रात को सोते समय खटमल काटें तो कोई भी इंसान बेचैनी महसूस करेगा। यह ज्यादातर रात को सक्रिये रहते हैं और आपके पलंग पर लेटते ही खून चूसना शुरू कर देते हैं। इनके डंख में एनेस्थीसिया की कुछ मात्रा होती हैं जिसके कारण काटते समय हमें पता नहीं चलता हैं। ये एक इंच लंबे, चपटे और जंग जैसे रंग के कीड़े होते हैं, जो आमतौर पर बिस्तर में होते हैं। यह रक्त पर ही जीवित रहते हैं। ऐसा माना जाता है कि खटमल एक महीने में एक बार खाकर भी जिंदा रह सकते हैं। इनके काटने के कुछ समय बाद शरीर में तीव्र जलन होती हैं। खटमल के काटने से खुजली, त्वचा पर चकत्ते और फफोले हो सकते हैं। ये आपको इतना परेशान कर देते हैं कि आप रातभर ठीक से नहीं सो पाते हैं। खटमल भगाने के लिए अगर आप कुछ उपाय या नुस्खे ढूंढ रहे हैं जानिए इन घरेलू उपाय के बारे में।

खटमल मारने के घरेलू नुस्खे


बड़ी खबरें

View All

घरेलू और प्राकृतिक उपचार

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल