17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

How To Remove Pimples: आइए जानते हैं पिंपल्स को प्राकृतिक और घरेलू उपाय द्वारा कैसे हटाएं

How To Remove Pimples: आजकल पिंपल्स की समस्या आम बात हो गई है। शरीर में हार्मोन वृद्धि के स्तर की वजह से युवा लोग मुँहासों से सबसे अधिक पीड़ित होते हैं। चेहरे पर दिखाई देने वाले दाग और पिंपल्स सुंदरता को बिगाड़ने के साथ-साथ आपके आत्मविश्वास को भी कम करने का काम करते हैं। कुछ प्रकृतिक और घरेलू उपाय द्वारा आप पिंपल्स से छुटकारा पा सकते हैं।

2 min read
Google source verification
How To Remove Pimples: आइए जानते हैं पिंपल्स को प्राकृतिक और घरेलू उपाय द्वारा कैसे हटाएं

How to get rid of pimples with natural and home remedies

नई दिल्ली। How To Remove Pimples: आज के समय में पिंपल्स की समस्या सबसे आम बात हो गई है। पिंपल त्वचा की एक सामान्य समस्या है। आमतौर पर लोग पिंपल को लेकर काफी परेशान रहते हैं। अधिकतर लोगों को गलत खाने-पीने, खराब लाइफस्‍टाइल की वजह से या फिर हॉर्मोनल इंबैलेंस होने की वजह से पिंपल्स निकलते हैं। पिंपल्स सुंदरता को बिगाड़ने के साथ-साथ आपके आत्मविश्वास को भी कम करने का काम करते हैं। ऐसे में बहुत से लोग पिंपल्स हटाने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं, लेकिन हमारी त्वचा बहुत ही संवेदनशील होती है। ऐसे में कोशिश करनी चाहिए कि हम जो भी उत्पाद इस्तेमाल करें वह पूरी तरह सुरक्षित हो। आइए आपकों उन आसान और असरदार तरीकों के बारे में बताते हैं, जो न सिर्फ पिंपल्स हटाने में मदद करेंगे बल्कि आपकी त्वचा को भी निखार देंगे।

पिंपल्स हटाने के प्राकृतिक और घरेलू उपाय

1. हल्दी का इस्तेमाल करें :

हल्दी त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान है। एक चम्मच हल्दी पाउडर को दूध और गुलाबजल के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें और सीधे पिंपल्स पर लगाएं। इस उपाय को लगाातर कुछ दिनों तक करने से पिंपल्स की समस्या खत्म हो जाती है।

2. मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करें :

मुल्तानी मिट्टी भी पिंपल्स हटाने के घरेलू नुस्खे में से एक है। दरअसल, एक्ने त्वचा की तेल ग्रंथियों द्वारा सीबम बनने की वजह से होते हैं। मुल्तानी मिट्टी त्वचा में बनने वाले इस प्राकृतिक तेल को सोखकर चेहरे पर जमी गंदगी को साफ करती है। इसी वजह से माना जाता है कि मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से चेहरे पर मुंहासे कम हो सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी चेहरे के दाग-धब्बों को भी कम कर सकती है, क्योंकि यह त्वचा को गहराई से साफ करती है।

3. एलोवेरा का इस्तेमाल करें :

चेहरे के पिंपल को दूर करने में एलोवेरा का उपयोग करना बेहद फायदेमंद होता है। एलोवेरा जेल लगाने से कील मुंहासों से छुटकारा मिलने के साथ ही त्वचा को मॉश्चराइज किया जा सकता है। यह न केवल पिंपल्स को कम करता है बल्कि आपकी त्वचा पर दाग को भी कम करता है।

4. टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें :

सफेद टूथपेस्ट काफी हद तक बर्फ ट्रीटमेंट की तरह काम करता है। सफेद टूथपेस्ट को तकरीबन 1 घंटे के लिए पिंपल्स पर लगाकर छोड़ दें। लेकिन यह ध्यान रखें कि आपका टूथपेस्ट जेल वाला न हो। पिंपल्स हटाने के लिए सफेद टूथपेस्ट का ही इस्तेमाल करें।

5. संतरे का छिलका का इस्तेमाल करें :

एक संतरे में शामिल अम्लीय संपत्ति और उच्च विटामिन सी पिंपल के लिए एक सही उपाय है। आप संतरे के रस के साथ उसकी छाल का भी उपयोग कर सकते हैं, छिलका और अधिक प्रभावी हो सकता है। धूप में संतरे के छिलके डालकर उनको पूरी तरह से सुखाएँ। सूखे छिलकों को पाउडर के रूप में पीसें और एक पेस्ट बनाने के लिए पानी मिलाएँ। प्रभावित क्षेत्र पर लगाएँ और 10 से 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर गर्म पानी से अपना चेहरा धो लें।


बड़ी खबरें

View All

घरेलू और प्राकृतिक उपचार

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल