scriptKeep children away from diseases with these measures in summer | Children Care in Summer: गर्मी में इन उपायों से बच्चों को रखें बीमारियों से दूर | Patrika News

Children Care in Summer: गर्मी में इन उपायों से बच्चों को रखें बीमारियों से दूर

locationजयपुरPublished: Jul 26, 2023 06:32:46 pm

Submitted by:

Jyoti Kumar

Children Care in Summer: गर्मी में बच्चों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है। उनमें डिहाइड्रेशन की दिक्कत अधिक होती है, क्योंकि बच्चों के शरीर से जितना तरल निकलता है, वे उससे कम ही पानी पीते हैं। इससे पाचन पर असर पड़ता है। अपच होने से डायरिया होने की आशंका बढ़ जाती है। जानते हैं, कैसे बच्चों को हाइड्रेट रखें-

child_care.jpg
Children Care in Summer: गर्मी में बच्चों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है। उनमें डिहाइड्रेशन की दिक्कत अधिक होती है, क्योंकि बच्चों के शरीर से जितना तरल निकलता है, वे उससे कम ही पानी पीते हैं। इससे पाचन पर असर पड़ता है। अपच होने से डायरिया होने की आशंका बढ़ जाती है। जानते हैं, कैसे बच्चों को हाइड्रेट रखें-
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.