
Maida Face Pack For Beautiful Skin In Hindi
नई दिल्ली। Maida Face Pack: आज के समय में हम में से कई लोगों को त्वचा संबंधी कोई ना कोई समस्या लगी रहती है। जिनमें से कील-मुंहासे और टैनिंग की समस्या काफी आम हो गई है। इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के महंगे-महंगे उत्पादों का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। लेकिन इन रसायन युक्त उत्पादों में पैसा खर्च करने के बजाय घरेलू प्राकृतिक उपायों से त्वचा की खूबसूरती बढ़ाना एक बेहतर विकल्प हो सकता है। आज हम आपको मैदे के इस्तेमाल से बने कुछ ऐसे फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी त्वचा समस्याओं को दूर करने के साथ ही चमकदार त्वचा पाने में भी मदद करेंगे। तो आइए जानते हैं मैदे से बने घरेलू फेस पैक के बारे में...
1. मैदा और दही
इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच मैदा, एक चम्मच गुलाबजल और एक चम्मच दही डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। फिर इस मिश्रण को 1 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें। इसके बाद फ्रिज से निकालकर इसका तापमान सामान्य होने के बाद इसे अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरह लगा लें। करीबन 15 मिनट के बाद चेहरे को अच्छी तरह पानी से धो लें। इस पैसे का इस्तेमाल आप हफ्ते में तीन बार तक कर सकते हैं। मैदा और दही से बना यह फेस पैक दाग-धब्बे दूर करने के साथ ही त्वचा चमकदार बनाता है।
2. मैदा और एलोवेरा जैल
इस फेस पैक को बनाने के लिए आप एक कटोरी में एक बड़ा चम्मच मैदा और 2 बड़ा चम्मच एलोवेरा जैल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। तैयार पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगा लें। 20-25 मिनट बाद चेहरे को सादा पानी से धो लें। आप इस फेस पैक का इस्तेमाल रोज भी कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे में कसाव आने के साथ ही त्वचा मुलायम बनती है।
3. मैदा, शहद, दूध
इस फेस पैक को बनाने के लिए आप एक कटोरी में एक बड़ा चम्मच मैदा, एक बड़ा चम्मच शहद और दूध मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरह लगा ले। 15-20 मिनट बाद चेहरे को सादा पानी से धो लें। हफ्ते में दो-तीन बार इस फेस पैक के इस्तेमाल से मृत त्वचा दूर होने के साथ ही कील-मुहांसों की समस्या से भी छुटकारा मिल सकता है।
Published on:
09 Jan 2022 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allघरेलू और प्राकृतिक उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
