1. संतरे का छिलके का पेस्ट
संतरा ही नहीं इसका छिलका भी आपकी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। एक्ने की समस्या से आराम पाने के लिए आप संतरे के छिलकों को सुखाकर उसका पाउडर बना लें। अब इस पाउडर में आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को एक्ने प्रभावित क्षेत्र पर लगा लें और फिर सूखने के बाद सादा पानी से चेहरा धो लें।

2. शहद
एंटीबैक्टीरियल गुणों से युक्त शहद का इस्तेमाल करके भी एक्ने को कम करने में मदद मिल सकती है। इसके लिए आप शहद को उँगलियों से अपने पूरे चेहरे पर मास्क की तरह लगा लें। उसके 15-20 बाद गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें।

3. बेसन
त्वचा पर निखार लाने और एक्ने दूर करने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच बेसन लेकर उसमें 1-1.5 चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। ध्यान रहे कि आपको पतला पेस्ट नहीं बनाना है। अब इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर अच्छी तरह लगा लें। लगभग एक घंटे बाद सादा पानी से अपना चहरा धो लें। इससे तैलीय त्वचा वाले लोगों को काफी फायदा मिलता है।
