
strengthen lungs in tuberculosis, know what to eat and what not
कोविड संक्रमण में बाद से टीबी की बीमारी भी तेजी से बढ़ी है। ऐसे में यह जानलेना जरूरी है कि टीबी में किन चीजों का खाना चाहिए और किन चीजों को परहेज करना चाहिए।
जानिए, टीबी आपकी डाइट कैसी हो-know, how is your TB diet
प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ
टीबी में हाई प्रोटीन डाइट लेनी चाहिए लेकिन प्लांट बेस प्रोटीन ही लेना चाहिए। मूंगफली, जिंजेली चिक्की या लड्डू, या सूखे मेवे और अखरोट के साथ ही आप पनीर, टोफू, सोया चंक्स आदि डाइट में अधिक से अधिक शामिल करें।
कैलोरी से भरपूर खाद्य पदार्थ
टीबी में भूख कम लगती है, लेकिन जब भी आप खाएं कैलोरी से भरपूर खाना लें। केला, अनाज दलिया, सूजी हलवा, मूंगफली की चिक्की, गेहूं और रागी अंकुरित माल्ट दलिया या या खिचड़ी आदि डाइट में लें।
विटामिन ए, ई, सी
टीबी में कलरफुल फ्रूट्स लें। पीले नारंगी फल और सब्जियां जैसे नारंगी, आम, पपीता, मीठा कद्दू, गाजर बेहद लाभदायक होता है, क्योंकि ये विटामिन ए से भरपूर होते हैं। जबकि विटामिन सी अमरूद, आंवला, संतरा, टमाटर, मीठा चूना, नींबू, शिमला मिर्च से मिलता है। वहीं, विटामिन ई आमतौर पर गेहूं के बीज, नट, बीज और वनस्पति तेलों में पाया जाता है।
बी कॉम्प्लेक्स विटामिन
बी कॉम्प्लेक्स से भरे साबुत अनाज और दालों, नट और बीजों में पाए जाते हैं। मांसाहारी लोगों बी कॉम्प्लेक्स अंडे, मछली, विशेष रूप से समुद्री मछली जैसे सैल्मन, टूना, मैकेरल, सार्डिन, चिकन और लीन मीट से प्राप्त कर सकते हैं।
सेलेनियम और जिंक
मशरूम और सनफ्लावर सीड, चिया सीड, कद्दू के बीज, तिल सहित अधिकांश नट और बीज भी सेलेनियम और जिंक दोनों के अच्छे स्रोत हैं।
इन चीजों से बनाएं दूरी-what not to eat in TB
तला हुआ भोजान, मीट और चिकन, बेकन, फ्राइड फूड और सेचुरेटेड फैट टीबी के मरीजों को नहीं खाना चाहिए। इसके अलावा रिफाइड कार्बोहाइड्रेट जैसे- ब्रेड, पास्ता, चावल और सफेद चीनी से भरपूर खाद्य पदार्थ और पेय पदार्थ, जैसे नियमित कोल्ड ड्रिंक, कैंडी, शर्बत, पैनकेक सिरप, जैम और जेली भी नहीं खाना चाहिए। सबसे जरूरी चीज टीबी के जोखिम को कम करने के लिए अत्यधिक कैफीन या अल्कोहल का सेवन नहीं करना चाहिए।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करते हैं। इन्हें आजमाने से पहले किसी विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक से सलाह जरूर लें। 'पत्रिका' इसके लिए उत्तरदायी नहीं है।
Published on:
17 May 2022 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allघरेलू और प्राकृतिक उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
