नई दिल्लीPublished: Nov 29, 2021 03:46:35 pm
Tanya Paliwal
Rice Flour For Hair: सर्दियों में अक्सर बालों में नमी कम होने से बाल काफी रूखे-सूखे और बेजान दिखने लगते हैं। इसलिए बालों को सॉफ्ट बनाने के लिए आप एक कटोरे में एक केला मसलकर उसमें 2-3 चम्मच चावल का आटा डालकर अच्छी तरह मिला दें।
नई दिल्ली। Rice Flour For Hair: आजकल हर तीसरा व्यक्ति बालों से संबंधित किसी ना किसी समस्या से परेशान है। रूखे-सूखे, दो मुंहे, टूटते-झड़ते बाल और रूसी की समस्या तो जैसे आम हो गई है। इन समस्याओं से बचने के लिए हममें से बहुत से लोग खूब अपनी जेब ढीली करके महंगे और रसायन युक्त उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन सबका बालों पर कोई खास असर नहीं होता और कई बार तो इन रसायनों का साइड इफेक्ट होने के कारण वालों की हालत बदतर हो जाती है। इसी कारण से अक्सर हमारे घर के बड़े-बुजुर्ग या दादी-नानी घरेलू नुस्खे आजमाने की सलाह देती हैं।