
Airtel Digital TV and Dish TV Merger
नई दिल्ली:airtel digital ( एयरटेल डिजिटल ) और dish tv( डिश टीवी ) विलय होने जा रहा है। इस विलय के डिश टीवी देश की सबसे बड़ी डीटीएच कंपनी बन जाएगी। बता दें कि इस वक्त टाटा स्काई देश की सबसे बड़ी डीटीएच कंपनी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारती एयरटेल की डायरेक्ट-टु-होम (DTH) कंपनी, प्राइवेट इक्विटी फर्म वॉरबर्ग पिंकस और एस्सेल ग्रुप की डिश TV तीनों कंपनियां समझौते के लिए तैयार हो गयी है। हालांकि अभी तक विलय रकम का कोई खुलासा नहीं किया गया है। बता दें कि साल 2017 में एयरटेल ने भारती टेलीमीडिया में 20 फीसदी शेयर (34 करोड़ डॉलर ) वॉरबर्ग पिंकस को बेचा था। दरअसल इन दोनों कंपनियों के मर्जर होने की चर्चा इसी साल मार्च से ही हो रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले एयरटेल डिजिटल टीवी यूजर्स के लिए airtel digital tvAll Channels Pack पेश किया है और इसमें 226 चैनल मौजूद है। एयरटेल डिजिटल टीवी ऑल चैनल्स पैक में सब्सक्राइबर्स को एंटरटेंमेंट, इंफोटेंमेंट, न्यूज और स्पोर्ट्स समेत कई बेहतरीन चैनल्स देखने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं इस नए प्लान में गुजराती सिनेमा, ETV2, जेमिनी TV HD, जया मैक्स, खुशी TV, न्यूज 18 कन्नड़, सूर्या मूवीज, ZEE बांग्ला HD, ZEE पंजाबी और ZEE तमिल HD चैनल्स शामिल हैं। वहीं Disney, Disney International HD, निक, पोगो और Sony Yay जैसे कई शानदार किड्स चैनल भी मौजूद है।
अगर कीमत की बात करें तो इस प्लान को 1,675 रुपये में पेश किया गया है, जिसमें 1,315 रुपये पैक चार्ज और 360 रुपये NFC शुल्क शामिल है। इस पैक की वैधता 1 महीने की है। इस प्लान को यूजर्स My Airtel ऐप या फिर एयरटेल डिजिटल टीवी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके ले सकते हैं। बता दें कि एयरटेल ने इस साल मई में लॉन्ग-टर्म डीटीएच पैक भी लॉन्च किया था।
Published on:
12 Dec 2019 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
