16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Airtel का नया आॅफर! मोबाइल पर 5 महीने तक फ्री देखें टीवी

Airtel टीवी एप के सभी कंटेट प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहक फ्री में देख सकते हैं

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Feb 13, 2018

airtel tv app

अब Airtel टीवी यूजर्स अब अपने मोबाइल एप पर हॉटस्टार कंटेंट देखने का मजा ले सकते हैं। इसके लिए भारती एयरटेल ने स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म हॉटस्टार से साझेदारी की है जिससे ग्राहकों तक डिजिटल कंटेंट पहुंचाया जा सके। कंपनी ने कहा है की इससे एयरटेल के टीवी एप की रेंज का विस्तार होगा तथा एयरटेल के विशाल ग्राहक आधार तक हॉटस्टार के कंटेट के पदचिन्हों का विस्तार होगा। एयरटेल टीवी एप के सभी कंटेट प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए 2018 के जून तक फ्री रहेंगे। विंक, एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर बत्रा ने कहा है की हॉटस्टार के समृद्ध कंटेंट लाइब्रेरी हमारे कंटेट में मूल्य जोड़ेगी और यूजर अनुभव को बढ़ाएगी।' इसके जरिए यूजर्स लाइव मैच भी देख सकेंगे।

airtel tv app

अब एयरटेल यूजर्स सभी चैनल एयरटेल एप में देख सकते है। इसके अलावा कुछ चुनिंदा ग्राहकों को हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। एयरटेल के ग्राहक 350 लाइव टीवी चैनल और 10 हजार फिल्में एयरटेल टीवी एप पर देख सकेंगे। सभी कंटेंट 9 भाषाओं में यूजर्स को देखने को मिलेगा। इससे पहले एयरटेल ने अमेजन के साथ भी करार किया है। एयरटेल टीवी के यूजर्स के लिए हॉटस्टार का कैटेलॉग कई तरह के शो उपलब्ध होंगे, जिसमें हिन्दी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के लोकप्रिय फिल्में और शोज शामिल है, साथ स्पोर्ट्स कंटेट के साथ लाइव मैच भी उपलब्ध होंगे।