
Home Appliances
नई दिल्ली: गर्मी शुरू होने से पहले अगर घर के लिए फ्रिज, एसी, कूलर खरीदना चाह रहे हैं तो ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि Amazon पर समर अप्लायंसेज कार्निवल सेल चल रही है। इस सेल में वोल्टास, एलजी, वर्लपूल, सैमसंग, गोदरेज जैसे होम अप्लायंसेज पर 45 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा ग्राहकों को नो-कॉस्ट ईएमआई और कुछ प्रोडक्ट पर एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ मिलेगा। साथ ही Bank of Baroda बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए खरीदने पर 5 फीसदी का अतिरिक्त छूट मिलेगा है।
अमेजन सेल में Godrej 1.5 Ton 2 Star Split AC को 27,490 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि इसकी असल कीमत 57,900 रुपये है। इसके अलावा AmazonBasics 1 Ton 3 Star 2020 Split AC को 13,351 रुपये की बचत के साथ 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि लॉन्चिंग कीमत 35,350 रुपये रखी गयी है। Daikin 1.5 Ton 3 Star Split AC को 34,390 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि असल कीमत 43,800 रुपये है यानी इस पर सीधे 9,410 रुपये की बचत होगी।
Samsung 324L 3 Star Inverter Frost Free Double Door Refrigerator को 9,500 रुपये की छूट के साथ 32,490 रुपये में अपना बना सकते हैं, जबकि लॉन्चिंग कीमत 41,990 रुपये रखी गयी है। Samsung 192 L 4 Star Inverter Single Door Refrigerator को महज 15,990 रुपये में बेचा जा रहा है यानी इसपर 6000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। वहीं LG 260 L 3 Star Frost Free Double Door Refrigerator को 26,430 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है।
Published on:
16 Mar 2020 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
