1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में ही बियर बनाकर देगी ये मशीन, मात्र 6040 रूपए में बनेगी 100 बोतल

दी बियर मशीन नाम की अमरीकन कंपनी लॉन्च की है घर पर बियर बनाने वाली ये मशीन

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jun 30, 2016

beer machine

beer machine

नई दिल्ली। जैसे कई लोग बाहर की बजाए घर का खाना पसंद करते हैं वैसे ही अगर बियर के मामले में हो जाए तो कैसा रहे। जी हां, हम बात कर रहे हैं घर पर ही बियर बनाने वाली मशीन की। यह मशीन आपको घर पर ही पसंदीदा बियर बनाकर देगी, वो भी बहुत ही कम कीमत में।

ऐसे बनेगी घर पर बियर
अमरीकी स्टार्टअप कंपनी दी बियर मशीन ने इस खास मशीन को बनाया है जिससे घर पर ही पसंदीदा बियर बनाई जा सकती है।

27 रूपए से कम में बनेगी एक ग्लास बियर
यह मशीन बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इससे एक ग्लास बियर 40 सेंट्स से भी कम यानी 26.89 रूपए में एक ग्लास बियर बनती है। ऐसे देखा जाए तो यह मार्केट में मिलने वाली बियर से काफी सस्ती पड़ती है।


क्या है कीमत
दी बियर मशीन की कीमत 89 डॉलर (लगभग 6040 रूपए) है। इस मशीन के साथ खास बियर मिक्स भी आता है जिससे बियर बनाई जाती है। इसके अलावा कंपनी ने अलग-अलग बियर मिक्स वेरिएंट्स भी जारी किए हैं जिनमें से आप अपनी पसंद का मिक्स ले सकते हैं।

यहां मिलेगी
बियर बनाने वाली मशीन को इसकी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी मंगवा सकते हैं। इसके अलावा यह ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अमेजन पर भी उपलब्ध है।