21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

8000 से कम कीमत में खरीदें ये खास LED TV, आपके छोटे रूम के लिए बन सकते हैं खास

इस रिपोर्ट में हम आपको 8000 रुपये से कम कीमत में आने वाले कुछ खास LED TV के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं

2 min read
Google source verification
24_inch_tv_in_india.jpg

अगर आप एक 24 इंच के साइज़ में LED टीवी खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन बाजार में कई ऑप्शन होने की वजह से आपको एक अच्छा टीवी चुनने में समस्या आ रही है तो यहां हम आपके लिए कुछ खास ऑप्शन लेकर आये हैं, जोकि आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। आइये जानते हैं 24 इंच में आने वाले बेस्ट LED टीवी के बारे में। खास बात यह है कि जिन टीवी के बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं उनकी कीमत 8000 रुपये से भी कम है।

Thomson R9 24 इंच LED TV

Thomson कम कीमत में अपने ग्राहकों के लिए काफी अच्छे मॉडल लेकर आती रहती है। 24 इंच के साइज़ में Thomson का यह काफी अच्छा मॉडल है। यह एक HD रेडी (1366×768) है।इसका डिस्प्ले काफी अच्छा है और यह 60 Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। कंपनी ने इसमें जीरो डॉट A प्लस पैनल का इस्तेमाल किया है। इसका व्यू एंगल 178 डिग्री है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 HDMI और 2USB पोर्ट्स दिए है। इस टीवी की कीमत 8,999 रुपये है, आप इसे अमेजन इंडिया और फ्लिप्कार्ट से खरीद सकते हैं। 24 इंच साइज़ में यह एक अच्छा TV साबित हो सकता है।

KODAK 24 इंच LED TV

24 इंच साइज़ में KODAK का यह LED टीवी भी बेहतर ऑप्शन है। यह एक HD रेडी (1366×768) है। इसका डिस्प्ले ब्राइट है जोकि 60 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें जीरो डॉट A प्लस पैनल का इस्तेमाल किया है। इसका व्यू एंगल 178 डिग्री है। बढ़िया ऑडियो के लिए इसमें 20W के स्पीकर्स दिए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 HDMI और 2USB पोर्ट्स दिए है। 24 इंच साइज़ में यह भी एक अच्छा ऑप्शन है। कंपनी इस टीवी पर एक साल की वारंटी दे रही है। वैसे आपको बता दें कि Thomson और KODAK एक ही प्लांट में बनते हैं। इस टीवी की कीमत 7,499 रुपये है और आप इस टीवी को फ्लिप्कार्ट से खरीद सकते हैं।

MarQ By Flipkart 24 इंच LED TV

MarQ By Flipkart का 24 इंच वाला (24HDNDMSVAB) LED TV आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इसका डिजाइन सिंपल है और यह काफी अच्छे फीचर्स से लैस है। यह एक HD रेडी (1366×768) है। इसका डिस्प्ले ब्राइट है जोकि 60 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें 20W का साउंडआउट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 HDMI और 2USB पोर्ट्स दिए है। इसका व्यू एंगल 178 डिग्री है। MarQ By Flipkart 24 इंच LED TV की कीमत 6,999 है।