23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस दिवाली 10,000 से कम कीमत में घर लाइए ये शानदार बिग साइज़ LED TV, जानिए फीचर्स

आप भी अगर अपने पुराने टीवी को अपग्रेड करना चाहते हैं या फिर नया टीवी लेने का मन बना रहें हैं, तो हम आपको कुछ शानदार 10000 रुपये से भी काम कीमत वाले LED TV के मॉडल्स बता रहें हैं।

2 min read
Google source verification
best_led_32_inch_tv.jpg


आजकल टीवी सब घरों में मौजूद है और इसकी वजह है कि इससे लोग एंटरटेन होते हैंऔर अपने फ्री टाइम में टीवी देखना पसंद करते हैं। आप भी अगर अपने पुराने टीवी को अपग्रेड करना चाहते हैं या फिर नया टीवी लेने का मन बना रहें हैं, तो हम आपको कुछ शानदार 10000 रुपये से भी काम कीमत वाले LED TV के मॉडल्स बता रहें हैं। इन LED TV के मॉडल्स में आपको एडवांस फीचर्स,बेहतर कनेक्टिविटी,उम्दा पिक्चर क्वालिटी और दमदार साउंड मिल जाता है। ये मॉडल्स बैचलर्स और मीडियम साइज फैमिली के लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। आइए डिटेल में बात करते हैं,इन LED TV मॉडल्स के फीचर्स के बारे में -


Acer 32-inch LED TV

एसर ब्रांड का N सीरीज एलईडी टीवी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है, जो HD रेडी (1366 x 768) रिज़ॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 178 डिग्री वाइड व्यू एंगल के साथ मिल जाता है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर और गेमिंग कंसोलको कनेक्ट करने के लिए 2 HDMI पोर्ट। वहीं हार्ड ड्राइव और अन्य USB डिवाइस को जोड़ने के लिए 2 USB पोर्ट के साथ-साथ 1 VGA स्लॉट आपके लैपटॉप/PC को जोड़ने के लिए, हेडफ़ोन जैक, 2 AV इनपुट स्लॉट और RF स्लॉट का ऑप्शन भी मिल जाता है। इस मॉडल में आपको 20 वाट का साउंड आउटपुट मिलता है। इसके अलावा हाई डेफिनिशन डिस्प्ले, डायनामिक कॉन्टास्ट, इंटेलिजेंट सिग्नल कैलिब्रेशन, डिजिटल नॉइज़ रिडक्शन और 16.7 मिलियन कलर भी आपको मिल जाते हैं। इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन ब्लैक कलर में 7,999 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ ख़रीदा जा सकता है।


Karbonn 32-inch LED TV

कार्बन ब्रांड की मिलेनियम सीरीज़ का LED टीवी एक अच्छा प्रोडक्ट है,जिसमें HD रेडी (1366x768) रिज़ॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। साउंड के मामले में आपको 20 वॉट ऑडियो आउटपुट और स्टीरियो सॉर्राउंड का फीचर भी मिलता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें HD रेडी क्रिस्टल क्लियर डिस्प्ले, A+ पैनल, डायनामिक कंट्रास्ट, हाई ब्राइटनेस, विविड कलर इंजन और वाइड व्यूइंग एंगल की सुविधा भी मिलती है। इस LED टीवी में आपको सेट-टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर और गेमिंग कंसोल कनेक्ट करने के लिए 2 HDMI पोर्ट, हार्ड ड्राइव और अन्य USB डिवाइस को जोड़ने के लिए 2 USB पोर्ट, एक AV इनपुट पोर्ट और एक VGA का ऑप्शन मिल जाता है। इस मॉडल को आप ब्लैक कलर में ऑनलाइन 7,480 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ ख़रीद सकते हैं।


Hyundai 32-inch LED TV

इस लिस्ट में आप हुंडई ब्रांड का LED टीवी भी देख सकते हैं, जो बढ़िया पसंद बन सकता है। इस प्रोडक्ट में HD रेडी (1366x768) रिज़ॉल्यूशन, 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 178 डिग्री वाइड व्यू एंगल मिल जाता है। इसमें 20 वॉट साउंड आउटपुट, सुपीरियर साउंड के लिए बॉक्स स्पीकर और 5 साउंड मोड का फीचर मिल जाता है। डिस्प्ले के लिहाज़ से A+ ग्रेड DLED पैनल, क्रिस्टल क्लियर पिक्चर और अल्ट्रा ब्राइट स्क्रीन की ऑप्शन भी मिलता है। कनेक्टिविटी के मामले में आपको सेट टॉप बॉक्स, ब्लू-रे स्पीकर या गेमिंग कंसोल कनेक्ट करने के लिए 2 HDMI पोर्ट, हार्ड ड्राइव या अन्य USB डिवाइस कनेक्ट करने के लिए 2 USB पोर्ट और वायर्ड नेटवर्क के लिए Ethernet पोर्ट की सुविधा भी मिलती है। इस LED टीवी को ऑनलाइन ब्लैक कलर में 9,990 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ ख़रीदा जा सकता है।