13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10000 रुपये से कम में लायें ये बेस्ट Water Purifier, पानी मिलेगा शुद्ध और बीमारियां रहेंगी दूर

  यहां हम आपको 10,000 रुपये से भी कम कीमत में आने वाले कुछ बेस्ट वाटर प्यूरीफायर के मॉडल्स बता रहें हैं,जो आपकी पसंद बन सकते हैं। ये मॉडल्स न सिर्फ आपको ट्रेंडी डिज़ाइन के साथ मिलेंगे,बल्कि आपको इनमें एडवांस फीचर्स भी मिल जाएंगे। इतना ही नहीं इन्हें इस्तेमाल करना भी काफी आसान है।

3 min read
Google source verification
best_water.jpg

Best Water Purifier: कई बार हम जो पानी पीते हैं,हमें लगता है कि वो क्लीन है,मगर पानी में न दिखने वाले अनगिनत बैक्टीरिया, हैवी मेटल, हाई टीडीएस भी मिलता है, जो किसी को भी बीमार कर सकता है। इसके लिए जरूरी है कि हम अपने घर और ऑफिस में वाटर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें, जो न सिर्फ हमें शुद्ध पानी देगा बल्कि हमें कई खतरनाक बीमारियों से भी दूर रखने में मदद करेगा। यहां हम आपको 10,000 रुपये से भी कम कीमत में आने वाले कुछ बेस्ट वाटर प्यूरीफायर के मॉडल्स बता रहें हैं,जो आपकी पसंद बन सकते हैं। ये मॉडल्स न सिर्फ आपको ट्रेंडी डिज़ाइन के साथ मिलेंगे,बल्कि आपको इनमें एडवांस फीचर्स भी मिल जाएंगे। इतना ही नहीं इन्हें इस्तेमाल करना भी काफी आसान है।

Livpure Water Purifier IMAGE CREDIT:


Livpure Water Purifier

अफॉर्डबल वाटर प्यूरीफायर की रेंज में आप Livpure ब्रांड का मॉडल देख सकते हैं,जो आपकी पसंद बन सकता है। यह मॉडल कॉम्पैक्ट साइज और स्लीक डिज़ाइन के साथ आता है,जो किचन में भी आसानी से फिट होता है। यह प्रोडक्ट 7 लीटर स्टोरेज क्षमता के साथ आते है जो मीडियम फैमिली के लिए परफेक्ट है। यह प्रोडक्ट 7 चरण प्यूरीफिकेशन के साथ आता है,जिसमें अल्ट्रा फ़िल्टरिंग और कार्बन फ़िल्टर भी शामिल है। इसके साथ ही आपको ऑन, वाटर प्यूरीफिकेशन और टैंक फुल होने पर एलईडी इंडिकेटर की सुविधा भी मिलती है। इस प्रोडक्ट को टैंकर,बोरवेल और टैप वाटर फिल्ट्रेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इस वाटर प्यूरीफायर को ब्लैक कलर में ऑनलाइन 8,199 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी पर ख़रीद सकते हैं।

Eureka Forbes Water Purifier IMAGE CREDIT:


Eureka Forbes Water Purifier

इस लिस्ट में आप Sure Aquaguard Delight NXT मॉडल भी देख सकते हैं, जो 6 लीटर की स्टोरेज कैपेसिटी से लैस मिलता है। इसका मॉडर्न,कॉम्पैक्ट और स्लीक डिज़ाइन आपके किचन के साथ परफेक्ट मैच बन सकता है। यह मॉडल भी आपको 7 स्टेज प्यूरीफिकेशन के साथ आता है,जिसमें आरओ तकनीक टीडीएस, पानी में हार्डनेस को कम करती है, और कीटनाशकों और हैवी मेटल को रिमूव करती है। इसके साथ ही यह हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस को भी कंट्रोल करने में मदद करता है।

Aquaguard वॉटर प्यूरीफायर पानी को शुद्ध करने के साथ-साथ करीब 60 प्रतिशत तक पानी भी बर्बाद होने से बचाता है। इसमें आपको LED इंडिकेटर की सुविधा मिलती है, जिससे आप टैंक फुल और फ़िल्टर चेंज करने की जानकारी मिलती है। मीडियम साइज फैमिली के लिए यह मॉडल आप ब्लैक कलर में ऑनलाइन 8,499 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ ख़रीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इस धनतेरस घर लायें ये बेस्ट Dishwasher, खरीदने से पहले जान लीजिये कीमत

V-Guard Water Purifier IMAGE CREDIT:

V-Guard Water Purifier

आखिरी मैं आपको V-Guard ब्रांड के Zenora मॉडल के बारे में बताते हैं, जो कॉम्पैक्ट साइज और स्लीक डिज़ाइन के साथ आता है। इसके साथ ही यह वाटर प्यूरीफायर आपको 7 लीटर के स्टोरेज टैंक के साथ मिलता है। इस प्रोडक्ट में भी आपको बाकि वाटर प्यूरीफायर के मुक़ाबले 7 स्टेज प्यूरीफिकेशन सिस्टम मिल जाता है। इसको आप बोरवेल, टैंकर और टैप वॉटर के भी इस्तेमाल कर सकते हैं और यह 2000ppm तक TDS को साफ़ करने में सक्षम है।

इस मॉडल में आपको LED इंडिकेटर की सुविधा मिल जाती है और आप चाहें तो इसे वॉल माउंट या टेबल टॉप इंस्टॉलेशन भी करवा सकते हैं। इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन ब्लैक कलर में 7,999 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ ख़रीदा जा सकता है।