24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

146 रुपये देकर घर ले आयें ये हैं बेस्ट एंटी-डस्ट फीचर वाले सीलिंग फैन, हर कोने में मिलेगी ठंडी हवा

अगर आप एक ऐसा सीलिंग फैन खरीदने की चाहत रखते हैं जिस पर धुल-मिट्टी ही न जमें तो इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही खास और प्रीमियम एंटी-डस्ट फीचर (anti-dust feature) फीचर सीलिंग फैन के बारे में बता हैं

2 min read
Google source verification
ceiling_fans.jpg

गर्मी की शुरुआत हो चुकी है और घरों में पंखें यानी सीलिंग फैन (ceiling fan) चलना शुरू हो गये हैं, अब ये सीलिंग फैन न सिर्फ हवा देते हैं बल्कि आपके घर को भी स्मार्ट लुक देने में मदद करते हैं। लेकिन अक्सर आपने देखा होगा कि यही फैन सबसे ज्यादा गंदे भी होते हैं यानी कि सबसे ज्याद डस्ट इन्हीं पर जमती है और बाद में इन्हें साफ़ करना भी थोड़ा परेशानी भरा हो जाता है। अब ऐसे में अगर आप एक ऐसा सीलिंग फैन खरीदने की चाहत रखते हैं जिस पर धुल-मिट्टी ही न जमें तो इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही खास और प्रीमियम एंटी-डस्ट फीचर(anti-dust feature) फीचर सीलिंग फैन के बारे में बता हैं जोकि आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं।

Crompton Energion Stylus डस्ट रेज़िस्टेंट सीलिंग फैन

क्रॉम्पटन (Crompton) एक बहुत ही पुराना नाम है। आप कंपनी का Energion Stylus Ceiling Fan चुन सकते हैं जोकि 5 स्टार रेटेड एनर्जी एफिशिएंट के साथ आता है। यह काफी मजबूत फैन है। यह 1200 mm (48 इंच) ब्लेड्स के साथ आता है। यह BLDC सीलिंग फैन रिमोट और एंटी-डस्ट तकनीक के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह 50 फीसदी की बिजली बचाता है। खास बात यह है कि यह एक बेहद प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है और इसके ब्लेड एल्यूमीनियम के हैं, जिनकी सफाई बेहद आसान है। 35 वॉट के साथ आता है। इसके साथ एक रिमोट कंट्रोल भी मिलता है। अमेजन पर इस मॉडल की कीमत 4,416 रुपये है और इस पर 208 रुपये की EMI का भी ऑप्शन मिल रहा है। कंपनी इस पंखें पर 5 साल की वारंटी दे रही है।

Usha Bloom Magnolia डस्ट रेज़िस्टेंट सीलिंग फैन

Usha Bloom मैगनोलिया सीलिंग फैन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह एक हाई परफॉरमेंस मॉडल है। यह 85-वॉट के साथ आता है। यह गुडबाय डस्ट सीलिंग फैन एंटी डस्ट सुविधा के साथ है, यानी इस डस्ट का कोई असर नहीं होता। और आप इसे आसानी से क्लीन कर सकते हैं। इसमें 1250mm के ब्लेड्स लगे हैं। पंखे के ब्लेड्स पर यूनीक कोटिंग की हुई है जिसकी वजह से धूल जमा नहीं होती। इसकी हाई स्पीड-380 RPM है। इसे आप अमेजन से 3,100 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी इस पर 2 साल की वारंटी भी दे रही है। आप इसे 146 की EMI पर भी खरीद सकते हैं।

Havells Festiva डस्ट रेज़िस्टेंट सीलिंग फैन

डस्ट रेज़िस्टेंट सीलिंग फैन सेगमेंट में Havells Festiva 1200mm मॉडल आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। इस मॉडल का डिजाइन काफी प्रीमियम है। यह एक डस्ट रेज़िस्टेंट सीलिंग फैन है । इसमें 1200 मिमी स्वीप ब्लेड दिए हैं, जिसकी मदद से यह पंखा हाई स्पीड में बेहतर एयर देता है। यह 390 RPM की अधिकतम स्पीड के साथ आता है। इस पंखे पर एंटी-डस्ट कोटिंग की हुई है जिसकी वजह से इस पर धूल जमा नहीं होती इसकी कीमत अमेजन पर 3,275 रुपये है। कंपनी इस पर 2 साल की वारंटी दे रही है। इस पर 154 रुपये की EMI का भी ऑफर है।