29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं सबसे सस्ते बेस्ट Inverter LED Bulb, बिजली जाने के बाद 5 घंटे देंगे रोशिनी

इनवर्टर LED बल्ब ऑन करने के बाद ये अपने आप रिचार्ज होते रहते हैं और एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये करीब 5 घन्टे तक रोशिनी देते हैं जब लाइट चली जाती है

2 min read
Google source verification
inverter_led_bulb.jpg

गर्मी शुरू हो गई है और अक्सर आपने देखा कि इस मौसम में पावर कट की बड़ी समस्या रहती है। खासकर रात में जब बच्चे स्टडी करते हैं या आप ऑफिस का कोई जरूरी काम करते हैं तो ऐसे में लाइट का चले जाना बड़ा ही परेशान करता है। ऐसे में बिना बिजली के दिक्कत होती है और इसी का हल निकल चुका है। इन दिनों मार्केट में इनवर्टर एलइडी बल्ब (Inverter LED Bulb)काफी ट्रेंड में हैं। लाइट चली जाने पर ये करीब 5 घंटे तक रोशनी देते हैं। आइये जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में।

ऐसे काम करते हैं Inverter Led Bulb

इनवर्टर LED बल्ब ऑन करने के बाद ये अपने आप रिचार्ज होते रहते हैं और एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये करीब 5 घन्टे तक रोशिनी देते हैं जब लाइट चली जाती है, इनमें ऐसा फीचर होता है कि ये अपने आप ऑन हो जाते हैं चार्ज। बस इतना ही इनका काम होता है। रोशिनी के लिए आपको फिर इनवर्टर की आवश्यकता नहीं होती, क्योकि रोशिनी के लिए ये इनवर्टर LED बल्ब ही काफी हैं। आइये जानते हैं कुछ खास इनवर्टर LED बल्ब के ऑप्शन।

Gesto 9W Inverter Led Bulb

कम बजट में अगर आप एक अच्छा इनवर्टर LED बल्ब (Inverter Led Bulb) खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप Gesto ब्रांड का Inverter Led Bulb खरीद सकते हैं, यह 9W के साथ आता है। Gesto 9W इन्वर्टर बल्ब में 2200mah शक्तिशाली बैटरी लगी हैं जिसे चार्ज होने में 4 -6 घंटे का समय लगता है और यह करीब 3-5 घंटे तक पावर बैक देता है। Amazon पर सिकी MRP 1,999 रुपये है लेकिन आप इसे 85 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 298 रुपये में खरीद सकते हैं। यह बल्ब एक 60W के साधारण बल्ब की तुलना में 80 प्रतिशत तक बिजली बचाता है।

Wipro 9W Inverter Led Bulb

आप Wipro कंपनी का भी इन्वर्टर LED बल्ब खरीद सकते हैं। इसमें 2200 mAH Li-ion रिचार्जेबल बैटरी लगी है जोकि 8-10 घंटे ओवरचार्जिंग सुरक्षा के साथ आता है और फुल चार्ज पर 4 घंटे तक पावर बैकअप मिलता है। यह 9 वॉट क्षमता के साथ आता है। पावर कट के बाद, Wipro इमरजेंसी बल्ब automatically रूप से चार्जिंग मोड में जाते हैं। over charging सुरक्षात्मक विशेषताओं के साथ, बल्ब लंबे समय तक फंक्शन में रहता है। कंपनी इस पर 6 महीने की वारंटी दे रही है। अमेज़न पर इसकी कीमत 387 रुपये है।

Halonix Inverter Led Bulb

Halonix का Prime Inverter रिचार्जेबल एमरजेंसी Led Bulb एक अच्छा प्रोडक्ट है और यह ऑटो-चार्ज तकनीक के साथ आता है। यह 9 वाट की क्षमता के साथ आता है। इसका चार्जिंग का समय 8-10 घंटे का है और इसका इमरजेंसी टाइम बैकअप 4 घंटे का है। इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी मिल रही है।ऑटोमैटिकली जलता है जब ग्रिड (मुख्य) सप्लाई बंद हो जाती है। अमेजन इंडिया पर आप इसे 369 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।