19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं बेस्ट हाई स्पीड बिना बिजली से चलने वाले ब्रांडेड FAN, 8 घंटे मिलेगी सूकून की नींद

इस रिपोर्ट में हम आपको अमजेन इंडिया पर मिलने वाले कुछ बेस्ट ब्रांडेड रिचार्जेबल फैन की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।

2 min read
Google source verification
rechargeable_high_speed_fan.jpg

गर्मी में पावर कट का होना कोई नई बात नहीं है और जब बिजली चली जाती है तब गर्मी बहुत तंग करती है, हलाकि इन्वर्टर भी थोड़ी देर बाद बंद होने लगता है क्योंकि उस पर भी काफी लोड होता है। अब इन कंडीशन में रिचार्जेबल फैन काफी ज्यादा उपयोगी साबित होते हैं, क्योंकि फुल चार्ज में ये काफी घंटों तक आपका साथ निभाते हैं। इतना ही नहीं ये साइज़ में भी कॉम्पैक्ट होते हैं और इन्हें आसानी से आप कहीं भी ले जा सकते हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको अमजेन इंडिया पर मिलने वाले कुछ बेस्ट ब्रांडेड रिचार्जेबल फैन की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।

Nubilous Powerful हाई स्पीड रिचार्जेबल फैन

Nubilous ब्रांड का पावरफुल रिचार्जेबल हाई स्पीड टेबल डेस्क फैन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है यह LED लाइट के साथ आता है। यह शांत है हाई स्पीड से काम करता है। यह टेबल फैन पोर्टेबल पेडस्टल फैन स्पीड एडजस्टेबल (गोल फैन) के साथ आता है। 2 स्टेप स्पीड और 21 LED लो मीडियम और हाई ब्राइटनेस के साथ आती हैं। इसका डिजाइन थोड़ा अलग है जोकि आपको पसंद आएगा। फुल चार्ज होने में इसे 3 घंटे तक का समय लगता है और उसके बाद यह 8 घन्टे तक आपका साथ देगा। यह टेबल फैन एसी और डीसी में काम करता है। इसकी कीमत 799 रुपये है।

Luminous Buddy हाई स्पीड रिचार्जेबल फैन

Luminous ब्रांड का Buddy हाई स्पीड रिचार्जेबल फैन आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह फ़ैन को हाई क्वालिटी के मटेरियल से बनाया गया है। इसमें 55 वॉट पावर से लैस है। इसका ऑपरेटिंग वोल्टेज 230 वोल्ट है। यह आपके कमरे के सभी किनारों में हवा को फैंकता है। यह कम वोल्टेज पर भी सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। इसका डिजाइन काफी ज्यादा आकर्षित करता है। यह कॉम्पैक्ट डिजाइन में है और इसे आप आसानी से कहीं भी रख सकते हैं। अमेजन इंडिया पर इसकी कीमत 1,915 रुपये है।

Amazon Basics हाई स्पीड रिचार्जेबल फैन

अमेजन बेसिक का हाई स्पीड रिचार्जेबल फैन काफी अच्छा ऑप्शन है। यह काफी अच्छे डिजाइन में है। इतना ही नहीं यह कॉम्पैक्ट साइज़ में है और इसे आप आसानी से कहीं भी रख सकते हैं। इतना ही नहीं ऑटोमैटिक ऑसिलेशन के साथ कूलिंग के लिए हाई स्पीड पेडस्टल फैन (400 MM) है। यह अधिकतम गति पर प्रति मिनट 1456 रोटेशन (RPM) के साथ शीतलन प्रदान करता है। यह 100 फीसदी कॉपर मोटर के साथ है और एक चिकनी एयरफ्लो तंत्र प्रदान करता है। इसकी कीमत 1,899 रुपये है।