
BSNL offers 100GB Data in 499 Plan
नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने यूजर्स को 499 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में सबसे अधिक डेटा देने का ऐलान किया है। इस पैक को कंपनी ने पहले सिर्फ 31 मार्च तक के लिए पेश किया था, लेकिन बाद में इसे 29 जून तक के लिए दोबारा पेश कर दिया गया।
bsnl के 499 रुपये प्रमोशन प्लान में यूजर्स को 100 जीबी डेटा का लाभ मिलेगा और इसकी स्पीड 20एमबीपीएस होगी। वहीं प्लान खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 2एमबीपीएस हो जाएगी। इसमें यूजर्स लैंडलाइन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा दिया जा रहा है। कंपनी ने इस प्लान को अंडमान और निकोबार द्वीप को छोड़कर सभी सर्किल के लिए पेश किया है।
बता दें कि BSNL भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान में 777 रुपये, 849 रुपये, 1,277 रुपये, 2,499 रुपये, 4,499 रुपये, 5,999 रुपये, 9,999 रुपये और 16,999 रुपये वाला प्लान भी शामिल है। इससे पहले कंपनी ने 96 रुपये वाले Vasantham Gold प्लान की वैधता बढ़ाकर 90 दिनों की कर दी है। यूजर्स ऑफर का लाभ 30 जून तक की रीचार्ज में ले सकते हैं।
Published on:
08 Apr 2020 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
