18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSNL के 499 रुपये वाले प्लान में 100GB Data के साथ मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ

BSNL के 499 रुपये वाले प्लान में मिलेगा 100GB Data यूजर्स 29 जून तक उठा सकते हैं इस ऑफर का लाभ

less than 1 minute read
Google source verification
BSNL offers Unlimited Calling, 100GB Data in 499 Plan

BSNL offers 100GB Data in 499 Plan

नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने यूजर्स को 499 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में सबसे अधिक डेटा देने का ऐलान किया है। इस पैक को कंपनी ने पहले सिर्फ 31 मार्च तक के लिए पेश किया था, लेकिन बाद में इसे 29 जून तक के लिए दोबारा पेश कर दिया गया।

bsnl के 499 रुपये प्रमोशन प्लान में यूजर्स को 100 जीबी डेटा का लाभ मिलेगा और इसकी स्पीड 20एमबीपीएस होगी। वहीं प्लान खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 2एमबीपीएस हो जाएगी। इसमें यूजर्स लैंडलाइन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा दिया जा रहा है। कंपनी ने इस प्लान को अंडमान और निकोबार द्वीप को छोड़कर सभी सर्किल के लिए पेश किया है।

Lockdown: घर बैठे Mobile Gaming Tournament में लें हिस्सा, जीते 4 लाख का इनाम

बता दें कि BSNL भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान में 777 रुपये, 849 रुपये, 1,277 रुपये, 2,499 रुपये, 4,499 रुपये, 5,999 रुपये, 9,999 रुपये और 16,999 रुपये वाला प्लान भी शामिल है। इससे पहले कंपनी ने 96 रुपये वाले Vasantham Gold प्लान की वैधता बढ़ाकर 90 दिनों की कर दी है। यूजर्स ऑफर का लाभ 30 जून तक की रीचार्ज में ले सकते हैं।