14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

600 रुपये की शुरूआती EMI पर घर ले आएं ये दमदार Inverter Battery, गर्मी में नहीं आएगी कोई दिक्कत

इन दिनों Amazon India पर कई कंपनियां इनवर्टर बैटरी पर बेहतर डील ऑफर कर रही हैं। सिर्फ 600 रुपये से कम की EMI पर आप इन्हें खरीद सकते हैं।

2 min read
Google source verification
battery.jpg

अगर घर या ऑफिस के लिए बेहतर पावर बैकअप चाहते हैं, तो फिर इनवर्टर बैटरी (Inverter Battery) का दमदार होना जरूरी है। अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है, तब भी बेहतर पावर बैकअप वाली बैटरी खरीद सकते हैं। इन दिनों Amazon India पर कई कंपनियां इनवर्टर बैटरी पर बेहतर डील ऑफर कर रही हैं। सिर्फ 600 रुपये से कम की EMI पर आप इन्हें खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ बेस्ट इनवर्टर बैटरी के बारे में।

Genus Hallabol GTT240 150 AH ट्यूबलर बैटरी

ट्यूबलर बैटरी सेगमेंट में Genus Hallabol का है जोकि इस समय काफी मजबूत पोजीशन में है। आप कंपनी की इनवर्टर GTT240 150 AH ट्यूबलर बैटरी पर विचार कर सकते हैं। किसी भी इन्वर्टर, फैक्टरी चार्ज के साथ काम करता है। यह बैटरी हर मौसम में अच्छे से काम कर सकती है। ख़ासतौर पर गर्मी के मौसम में यह निराश होने का मौका नहीं देती। अमेजन इंडिया पर इसकी कीमत 12,970 रुपये है और आप इसे 611 रुपये की शुरूआती EMI पर खरीद सकते हैं। इसकी बैटरियां हाई हीट को सह सकती हैं। इनवर्टर की क्षमता 150Ah है। इसमें पानी खोने की कम संभावना है। Genus Hallabol GTT240 150 AH लंबा ट्यूबलर इन्वर्टर बैटरी 48 महीने की वारंटी के साथ आती हैं । ये अधिक तापमान सह सकती हैं और ये तेजी से चार्ज भी होती हैं।

EXIDE IMTT1500 Tubular Inverter बैटरी

Exide एक पुराना और भरोसेमंद नाम है। Exide IMTT1500 बैटरी 150Ah बैटरी आपके घर या ऑफिस के लिए एक अच्छा साबित हो सकती है। इसकी कैपेसिटी 150 AH की है। इसमें चार्ज Indicator की सुविधा नहीं मिलती। इसमें Tubular, Tall Tubular टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है। यह 600 to 1200 VA Inverter को सपोर्ट करती है। इसमें डुअल प्लेट सेपरेशन भी शामिल है, जो बैटरी में किसी भी विफलता को रोकता है। इसका डिजाइन ऐसा है कि आप इसे आसानी से कहीं भी रख सकते हैं। बैटरी का वजन 56 किलोग्राम है। अमेजन इंडिया और फ्लिप्कार्ट से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 15,500 रुपये हैं और यह 54 महीनों की वारंटी के साथ आती है। इसे आप 769 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं।

Luminous pc 18042 150Ah ट्यूबलर बैटरी

Luminous एक बड़ा नाम है। आप कंपनी की 150AH बैटरी इनवर्टर बैटरी(inverter battery) के बारे में विचार कर सकते हैं जिसका मॉडल pc 18042 है। अमेजन इंडिया (Amazon India) पर इसकी कीमत 14,421 रुपये है और यह 42 महीने की वारंटी के साथ आती है। इसका वजन 54 किलोग्राम है। यह अत्यधिक विश्वसनीय ट्यूबलर-प्लेट तकनीक बैटरी को बड़े अमाउंट में लगातार पॉवर देने के लिए चालु करती है । ट्यूबलर-प्लेट बैटरी अत्यधिक टिकाऊ एप्लीकेशन पर बेहतर काम करती हैं। यहां तक की इन बैटरी पर होने वाली मेंटेनेंस भी बहुत कम है। बैटरी लंबे और फ़्रीक्वेंट पॉवर कट को रोकती है। यहं तेजी से चार्ज भी होती है। इस पर EMI ऑफर भी चल रहा है, आप महज 699 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए Amazon से संपर्क कर सकते है।