Published: Jan 23, 2023 05:09:31 pm
Bani Kalra
इन दिनों Amazon और Flipkart पर AC खरीदने पर काफी बड़ी बचत का मौका मिल रहा हो। अभी सीजन ऑफ जरूर है लेकिन इस समय एक नया AC (Air conditioning) खरीद कर आप काफी बचत का लाभ उठा सकते हैं।
इन दिनों Amazon और Flipkart पर AC खरीदने पर काफी बड़ी बचत का मौका मिल रहा हो। अभी सीजन ऑफ जरूर है लेकिन इस समय एक नया AC (Air conditioning) खरीद कर आप काफी बचत का लाभ उठा सकते हैं। इस समय कंपनियां अपने स्टॉक को क्लियर करने के लिए चुनिन्दा मॉडल्स पर काफी बेहतर डील और डिस्काउंट ऑफर करती हैं। तो अगर आप इस डील काफायदा उठाना चाहते हैं और एक नया AC इस महीने खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको Amazon और Flipkar पर उपलब्ध कुछ अच्छे डिस्काउंटेड मॉडल्स की जानकारी दे हे हैं..