
window ac
चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी से बचने के लिए आप नया एयर कंडीशनर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको यहां एक टन वाले Window AC के बारे में बताएंगे, जिसे आप 2000 रुपये तक की नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं आपको एसी की खरीदारी करने पर इंस्टेंट डिस्काउंट और कैशबैक तक मिलेगा। आइए जानते हैं Hitachi के विंडो एयर कंडीशनर पर मिलने वाले ऑफर के बारे में विस्तार से...
Hitachi 1 Ton 3 Star Window AC :
Hitachi का यह विंडो एसी 23,990 रुपये के प्राइस टैग के साथ Flipkart पर उपलब्ध है। आप इस एयर कंडीशनर को 2000 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर खरीद सकते हैं। अगर आप SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इतना ही नहीं Axis बैंक की ओर से 5 प्रतिशत का कैशबैक भी दिया जा रहा है।
इसके अलावा Hitachi का 1.5 टन वाला एसी भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे आप 29,499 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। इसपर आपको 2,459 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई और 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा एसी पर पांच प्रतिशत का कैशबैक भी दिया जा रहा है।
HITACHI के केज प्लस सीरीज के एयर कंडीशनर के साथ आप गर्मियों में घर पर आरामदायक कूलिंग का आनंद ले सकते हैं। इस एसी का शक्तिशाली कूलिंग मोड आपके कमरे को तुरंत ठंडा कर सकता है। ऑन और ऑफ टाइमर के साथ, यह एयर कंडीशनर आपको कूलिंग के लिए उपयुक्त समय निर्धारित करने की अनुमति देता है।
साथ ही, जब यह विंडो एयर कंडीशनर आपके शेड्यूल के अनुसार शुरू होता है, तो यह आपके कमरे को पूर्व निर्धारित तापमान तक ठंडा कर देता है। इसके अलावा जब आप ड्राई मोड पर स्विच करते हैं, तो यह एयर कंडीशनर आपके रूम को ठंडा रखने के लिए नमी को पूरी तरह से खत्म कर देता है।
Published on:
20 Mar 2022 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
