22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर्फ 399 रुपये में खरीदें 9W के 12 LED बल्ब, बिजली का बिल आएगा कम और घर भी होगा रोशन

इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ सस्ते और शानदार LED बल्ब के बारे में बता रहे हैं जोकि काफी सस्ते हैं और आपके लिए किफायती भी हैं

2 min read
Google source verification
led_bulb.jpg

LED बल्ब इस समय काफी महंगे हैं हो रहे हैं हर ब्रांड अपने हिसाब से इसकी कीमत वसूलता है। वैसे LED बल्ब बिजली की खपत कम करके बेहतर रोशिनी देते हैं और इनकी लाइफ भी ठीक होती है, लेकिन यह भी बात है कि समय के साथ इनकी रोशिनी भी कम हो जाती है। लेकिन LED काफी सस्ती टेक्नोलॉजी है और यह सबकी पहुंच में भी है, शायद यही वजह है कि LED TV काफी सस्ते हैं जबकि LCD TV के दाम काफी ज्यादा हुआ करते थे। खैर इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ सस्ते और शानदार LED बल्ब के बारे में बता रहे हैं जोकि काफी सस्ते हैं और आपके लिए किफायती भी हैं, साथ ही साथ ये आपके बिजली के बिल को भी काफी कम का देते हैं...

12 LED बल्ब सिर्फ 399 रुपये में

LAZYwindow ब्रांड के 9W LED बल्ब(कूल डे व्हाइट)12 का पैक सिर्फ 399 रुपये में उपलब्ध है। यानी एक बल्ब आपको करीब 33 रुपये में पड़ेगा, और इस लिहाज से यह किफायती डील है, आप इन बल्ब को अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं। इनका ऑपरेटिंग वोल्टेज 220-240 वोल्ट है। ये एक 75W आम बल्ब की तुलना में 80 फीसदी तक बिजली की बचत करते हैं। इनकी वारंटी के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। लेकिन कीमत के हिसाब से ये काफी किफायती हैं। लेकिन ये स्मार्ट LED बल्ब नहीं हैं। यह भी पढ़ें: घर और ऑफिस के लिए ये बेस्ट किफायती लैपटॉप, जानिए कीमत और फीचर्स

Halonix 10 LED बल्ब सिर्फ 626 रुपये में

इसके अलावा Halonix ब्रांड के 10W B22 LED बल्ब का 10 का पैक आपको 626 रुपये में मिल जाएगा, आप अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो Halonix के LED बल्ब उज्ज्वल 6500K कूल डेलाइट सफेद एलईडी लाइट देते हैं जो उच्च CRI के साथ 1010 लुमेन का उत्सर्जन करता है। इनकी रोशिनी भी काफी तेजी होती है जोकि आपके लिविंग रूम, डाइनिंग रूम, बेडरूम और रसोई के लिए बढ़िया साबित होगी। ये एक 75W बल्ब की तुलना में 80 प्रतिशत कम बिजली का इस्तेमाल करते हैं जिसकी मदद से आपके महीने का बिजली का बिल भी काफी कम आता है। ये मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है और कंपनी की तरफ से इन पर एक साल की वारंटी मिल रही है। ये आउटडोर और इन-डोर के लिए हैं। ये स्मार्ट LED बल्ब नहीं हैं। यह भी पढ़ें: सिर्फ 6,999 रुपये में घर लायें ये बेस्ट LED TV, आपको छोटे रूम को बना देंगे सिनेमा हॉल