
D2H Cut Prices of HD and SD Set Top Box in India
नई दिल्ली: D2h ने अपने एचडी और एसडी सेट-टॉप बॉक्स की कीमत में 100 रुपये की कटौती की (D2h Revises SD and HD Set-Top Box Price) है। ग्राहक अब D2h HD Set Top Box को 1,599 रुपये और D2h SD SetTop Box को 1,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इससे पहले D2h HD और SD Set-Top Boxes की कीमत क्रमश: 1,699 रुपये व 1,599 रुपये रखी गयी थी।
अगर D2h Set-Top Box की कीमत की तुलना Dish TV से करें तो ये दोनों काफी मेल खाते हैं। Dish TV के HD Set-Top Box की कीमत 1,590 रुपये और SD Set-Top Box की कीमत 1,490 रुपये है। इसके अलावा अगर अन्य कंपनियों जैसे Airtel Digital TV, Tata Sky और Sun Direct से तुलना करें तो सबसे सस्ता Airtel Set-Top Box है। एयरटेल के HD Set-Top Box की कीमत 1,300 रुपये और SD Set-Top Box की कीमत 1,100 रुपये है।
Tata Sky के दोनों Set-Top Box की कीमत 1,499 रुपये है। वहीं Sun Direct के HD Set-Top Box की कीमत 1,999 रुपये और SD Set-Top Box की कीमत 1,799 रुपये रखी गयी है। बता दें कि D2h Gold HD कॉम्बो पैक के साथ यूजर्स को एक महीने का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में देता है। HD कनेक्शन के साथ 248 चैनल्स मिलते हैं। वहीं SD कनेक्शन में Gold HD कॉम्बो प्लान के साथ भी एक महीने सब्सक्रिप्शन फ्री और 229 चैनल्स मिलते हैं।
Published on:
22 Apr 2020 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
