
Excitel Broadband offers 2020: Work from Home Plans Extended on June 30
नई दिल्ली। इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर Excitel ने अपने यूजर्स को तोहफा देते हुए Work From Home Broadband Plan की वैधता बढ़ाकर 30 जून कर दिया है। बता दें कि इस ऑफर को कंपनी ने मार्च में पेश किया था। इस ऑफर के तहत 6 Broadband Plan के साथ अनलिमिटेड डेटा 300Mbps की स्पीड से दिया जाता है। चलिए विस्तार इसे इन 6 प्लान्स के बारे में आपको जानकारी देते हैं, जिससे की घर से काम करने में डेटा की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
Excitel Realtime 50 Broadband Plan
इसमें यूजर्स को 50Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलता है। इसकी पैक की कीमत 4,299 रुपये है और इसकी वैधता कुल 9 महीने की है। इस ऑफर को खास करके उन लोगों के लिए पेश किया गया है जो यूजर को ऑप्टिकल फाइबर के जरिए इंटरनेट की सुविधा नहीं मिलती है।
Excitel Realtime 100 Broadband Plan
इस प्लान के लिए यूजर्स को 4,999 रुपये खर्च करने होंगे। इसकी वैधता 9 महीने की है और इसमें यूजर्स को 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट का लाभ मिलेगा।
Excitel Fiber 100 Broadband Plan
इस प्लान में यूजर्स को 100Mbps की स्पीड से इंटरनेट डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता भी 9 महीने की है और इसकी कीमत 4,299 रुपये है।
Excitel Fiber 300 Broadband Plan
इस प्लान में यूजर्स को 300Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा का लाभ मिलेगा। इसकी वैधता चार महीनें की है और इस प्लान की कीमत 4,999 रुपये है।
Excitel Realtime WFH 50 Broadband Plan
इस प्लान की कीमत 2,398 रुपये है और इसकी वैधता कुल 4 महीने की है। इस प्लान में यूजर्स को 50Mbps की स्पीड से इंटरनेट डेटा मिलेगा।
Excitel Fiber WFH 100 Broadband Plan
इस प्लान में 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा का लाभ मिलेगा। इस प्लान की कीमत 2,398 रुपये है और इसकी वैलिडिटी 4 महीने की है।
Published on:
22 May 2020 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
