28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Flipkart Grand Home Appliances Sale शुरू, 6000 से कम कीमत में मिल रहा वॉशिंग मशीन

Flipkart Grand Home Appliances Sale 6000 से कम कीमत में मिल रहा वॉशिंग मशीन

2 min read
Google source verification
Flipkart Grand Home Appliances Sale

नई दिल्ली:Flipkart पर Grand Home Appliances Sale का आयोजन किया गया है जो कल यानी 26 जुलाई से शुरू हो गयी है और 29 जुलाई तक चलेगी। Flipkart सेल के दौरान Axis Bank Credit Card से भुगतान करने पर कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। वहीं ICICI और HDFC के तहत EMI पर प्रोडक्ट खरीदते हैं तो 5 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा सेल में एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ मिल रहा है।

TV पर डिस्काउंट

अगर टीवी लेने का मन बना रहे हैं तो ये अच्छा मौका है क्योंकि VU ULTRA SMART 80CM (32 INCH) HD READY LED SMART TV को सेल के दौरान महज 11,499 रुपए में बेचा जा रहा है, जबकि असल कीमत 19,000 रुपए है। यानी इस टीवी पर आपको 39% की छूट मिल रही है। टीवी VOD processor से लैस है।

SAMSUNG 80CM (32 INCH) HD READY LED TV 2018 EDITION को 21,900 रुपए की जगह सेल में 14,999 रुपए में बेचा जा रहा है। इस टीवी पर 31% की छूट दी जा रही है और इसमें 20W Speaker का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़ें- नई कीमत के साथ ऑफलाइन खरीद सकते हैं Samsung Galaxy M40

Split Inverter AC पर डिस्काउंट ऑफर

Lloyd के 1.2 Ton और 3 Star Split Inverter AC को 26,999 में बेचा जा रहा है, जबकि असल कीमत 51,990 रुपये है और इसपर 48 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर है। इसपर 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके अलावा 897 रुपये की Emi के तहत भी एसी को खरीद सकते हैं।

Onida 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC with Wi-fi Connect को 23 फीसदी डिस्काउंट ऑफर के साथ 31,999 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि इसकी बाजार में कीमत 41,999 रुपये है। यानी कंपनी इसपर आपको सीधा 10,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। साथ ही 5000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी ग्राहकों को दिया जा रहा है। वहीं EMI के तहत एसी को महज 2,667 रुपये में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 31 जुलाई को Realme X की दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल, देखिए फीचर्स

वॉशिंग मशीन पर डिस्काउंट

Onida 6.2 kg Fully Automatic Top Load Washing Machine को 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि असल कीमत 19,900 रुपये है। यानी इसपर ग्राहकों को 49 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही इसपर 3000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। यानी इस एसी को महज 5,999 रुपये में खरीद सकते हैं।