
कोरोना काल में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बढ़ गया है। अब लोग गैजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक आइटम और कपड़ों के अलावा ग्रोसरी का सामान भी ऑनलाइन खरीद रहे हैं। कई कंपनियां ऑनलाइन ग्रासरी का सामान सस्ते में बेचती हैं। अब ई कॉमर्स वेबसाइट Flipkart भी ग्राहकों को सस्ते में ग्रोसरी का सामान दे रही है। दरअसल, फ्लिपकार्ट पर ग्रोसरी का अलग से सेक्शन बनाया गया है। इसमें ग्राहकों को ग्रोसरी आइटम्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें ग्राहकों को मात्र 1 रुपए भी ग्रोसरी का सामान खरीदने का मौका दिया जा रहा है।
1 रुपए में ग्रोसरी का सामान
फ्लिपकार्ट के ग्रोसरी सेक्शन में ग्राहकों को ‘Today’s Offer’ के तहत कुछ सामान को सिर्फ 1 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। यहां से यूजर्स खाने-पीने, किचन के सामान को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। आज की 1 रुपए वाली डील के बारे में बात करें तो इसमें ग्राहकों को 1 रुपए में 100ml देसी घी कार्टन दिया जा रहा है। इसके साथ 1 किलो आटा भी 1 रुपये में खरीदा जा सकता है।
19 रुपए में खरीद सकते हैं ये सामान
ग्रोसरी की शॉपिंग करते हुए ग्राहकों को 19 रुपए की डील भी दी जा रही है। इसके तहत यूजर्स 19 रुपए में 500g काबुली चने को 19 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं फ्लिपकार्ट सुपरमार्ट Home Essential को भी 19 रुपए में घर लाया जा सकता है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट ग्रोसरी स्टोर से 1 किलो चीनी भी 9 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है।
तेल और घी पर 60 फीसदी तक की छूट
फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों को फूडग्रेन, तेल और घी पर 60 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। वहीं दाल आटे, मसाले जैसे सामानों पर 25 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा शैंपू पर 35 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है। ओरल केयर पर 10-25 फीसदी की छूट और Herbal & Naturals पर 30 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Published on:
13 Feb 2021 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
