
पूरे देश में सबसे सस्ते AC और फ्रिज बेचने के लिए मशहूर है दिल्ली का ये बाजार
नई दिल्ली: इन दिनों तपती धूप का कहर जारी है ऐसे में बाहर से घर में आने के बाद लगता है कि काश एसी होता तो इस गर्मी से राहत मिल जाती और फ्रिज तो ऐसी चीज है , जिसके बिना गर्मी बीता पाना किसी जंग लड़ने से कम नहीं है। अगर आप एसी व फ्रिज लेने का मन बना रहे हैं और आपका बजट कम है तो आज हम आपको एक ऐसे बाजार के बारे में बताएंगे, जहां यह सभी चीजें आपकी उम्मीद से भी कम कीमत में मिलेगी। हम बात कर रहे हैं दिल्ली के गफ्फार मार्केट की जहां एसी व फ्रिज आधी से भी कम कीमत में आपको मिल जाएगा।
अगर आप इस मार्केट की पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए इसकी वेबसाइट http://www.gaffarmarket.net.in/ पर जाकर ले सकते हैं। हालांकि दिल्ली में रहने वाले ज्यादातर लोग इस बाजार के बारे में जानते है और अपनी जरूरत के हिसाब से यहां शॉपिंग के लिए भी आते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग है जो अभी-अभी दिल्ली में शिफ्ट हुए हैं और उनको सभी चीजें खरीदनी है ऐसे में यह बाजार उनके लिए बेहद काम का हो सकता है।
हालांकि इस बाजार में सिर्फ एसी व फ्रिज ही नहीं बल्कि अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान भी मिलता है। जैस- लैपटॉप, कम्प्यूटर, स्मार्टफोन, पायरेटेड सॉफ्टवेयर, न्यू सॉफ्टवेयर, सीडी, डीवीडी इत्यादि। बता दें कि गफ्फार मार्केट की तरह ही वजीरपुर मार्केट और पालिका बाजार भी हैं, जहां इलेक्ट्रॉनिक सामान बेहद सस्ता मिल जाता है। तो अब देर किस बात की है आज ही इस बाजार में जाइए और अपने घर के लिए नई एसी और फ्रिज लेकर आइए ताकि इस चिलचिलाती धूप से राहत मिल सकें।
Published on:
25 May 2018 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
