scriptHonor Magic Watch 2 का 42mm मॉडल आज बिक्री के लिए उपलब्ध, जानिए कीमत | Get Free Bluetooth Earphones on Purchase of Honor Magic Watch 2 | Patrika News

Honor Magic Watch 2 का 42mm मॉडल आज बिक्री के लिए उपलब्ध, जानिए कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Feb 12, 2020 12:06:30 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Honor Magic Watch 2 के 42mm मॉडल की सेल आज
11,999 रुपये है Magic Watch 2 की शुरुआती कीमत

Get Free Honor Bluetooth Earphones on Purchase of Honor Magic Watch 2

Honor Magic Watch 2 sale

नई दिल्ली: हॉनर ने भारत Honor Magic Watch 2 के 42mm मॉडल की बिक्री शुरू कर दी है। Honor Magic Watch 2 स्मार्टवॉच के 46mm मॉडल को पिछले महीने भारत में सेल के लिए उपलब्ध कराया गया था। Honor Magic Watch 2 के 42mm मॉडल के ब्लैक वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गयी है और गोल्ड वेरिएंट को ग्राहक 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं। Magic watch 2 की खरीदारी पर फ्री Honor AM61 ब्लूटूथ इयरफोन फ्री मिलेगा। बता दें कि Magic Watch 2 के 46mm मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है, जो चार्कोल ब्लैक कलर वेरिएंट के साथ है और फ्लैक्स ब्राउन वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है।

Honor Magic Watch 2 स्पेसिफिकेशन्स

Honor Magic Watch 2 में AMOLED डिस्प्ले दी गयी है। इसमें 4GB की इंटर्नल स्टोरेज है। इस स्मार्ट वॉच में हार्ट रेट सेंसर, स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस मॉनिटर, ब्रीदिंग गाइडेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फिटनेस के लिए भी इसमें 15 अलग-अलग मोड्स दिए गए हैं। Honor Magic Watch 2 में Kirin A1 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। ये स्मार्ट वॉच 50 मीटर वॉटर रेजिस्टेंट है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.1, WIFI और डुअल फ्रिक्वेंसी GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पावर के लिए 215mAh की दमदार बैटरी दी गयी है। इसे आप किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।

Honor Magic Watch स्पेसिफिकेशन्स

Honor Magic Watch 2 के भारत में लॉन्च होते ही Honor Magic Watch की कीमत में 7000 रुपये की कटौती कर दी गयी है। Honor Magic Watch स्मार्टवॉचको 14,999 रुपये में पेश किया गया था, जिसे अब कटौती के बाद ग्राहक ई-कॉमर्स साइट से 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस प्रोडक्ट को बिना ब्याज वाले ईएमआई और बैंकिंग डिस्काउंट के साथ भी खरीद सकते हैं। Magic Watch में 1.2 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है, जिससका रिजॉल्यूशन 390 x 390 पिक्सल है। ये स्मार्टवॉच एंड्रॉयड और आईओएस फोन के साथ चलता है। ये स्मार्ट वॉच सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक चलेगा। इसमें वायरलेस पेयरिंग के लिए ब्लूटूथ 4.2 एलई है और इसमें तीन सेटेलाइट पोज़ीशनिंग GPS, GLONASS और Galileo के लिए सपोर्ट है। साथ ही इसमें हॉनर मैजिक वॉच वर्कआउट, स्विंमिंग और साइकलिंग रिकॉर्ड फीचर दिया गया है। ये 24×7 हार्ट रेट ट्रैकिंग और नींद पर नज़र रखने वाले फीचर्स के साथ आता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो