नई दिल्ली: गूगल का स्मार्ट स्पीकर Google Home Mini फेस्टिव सीजन में 2,299 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि इसकी असल कीमत 4,999 रुपये है। इसे ग्राहक Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान खरीद सकते हैं। Google Assistant को कमांड्स Google Home Mini से हिंदी में ही बातचीत कर सकते हैं और इससे iOT बेस्ड स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स कनेक्ट कर सकते हैं।