16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lloyd elante सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन हुई लॉन्च, इसमें मिलेगी 360 डिग्री वाटर शॉवर टेक्नोलॉजी

Lloyd elante वॉशिंग मशीन में लगे व्हील्स को लेकर भी यह दावा किया गया है कि यह अपनी जगह पर स्टेबल रहेगी और खिसकेगी नहीं । इस वॉशिंग मशीन के साथ 360 डिग्री वाटर शॉवर टेक्नोलॉजी है जिसकी वजह से पानी स्पिन टब के सेंटर में पहुंचता है।

2 min read
Google source verification
lloyd_elante.jpg

Havells इंडिया ने सेमी-ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन Lloyd elante की एक पूरी नई रेंज पेश की है। कंपनी ने 7.5 किलोग्राम और 8.0 किलोग्राम दो वेरियंट को मार्केट में उतारा है। कंपनी का दावा है कि यह वॉशिंग मशीन अपने सेगमेंट की पहली ऐसी वॉशिंग मशीन है जिसमें डबल लेयर लिड है जो कि प्रीमियम टफ ग्लास से लैस है, जिसकी वजह से इसे मजबूती मिलती है। खास बात यह है कि Lloyd elante वाशिंग मशीन में वाइब्रेशन को कम करने के लिए एक्वा बैलेंसर दिया गया है जिसके साथ स्पिन टब भी है। लॉन्ड्री को साफ रखने के लिए इसमें शक्तिशाली फिल्ट्रेशन के लिए 2-वे मैजिक फिल्टर की सुविधा है।

Lloyd elante वॉशिंग मशीन में लगे व्हील्स को लेकर भी यह दावा किया गया है कि यह अपनी जगह पर स्टेबल रहेगी और खिसकेगी नहीं । इस वॉशिंग मशीन के साथ 360 डिग्री वाटर शॉवर टेक्नोलॉजी है जिसकी वजह से पानी स्पिन टब के सेंटर में पहुंचता है। बिजली की बचत के लिए Lloyd elante वॉशिंग मशीन को BEE 5 स्टार की रेटिंग मिली है, यानी आप अब आप बिना किसी टेंशन के इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं मोटर की मजबूती के लिए इसे F- शील्ड का सर्टिफिकेशन भी मिला है। इस वॉशिंग मशीन की सबसे बड़ी और अच्छी बात यह है कि इसमें इलेक्ट्रो मैकेनिकल वॉस टाइमर फीचर लगा है जिसकी मदद से बिजली जाने के बाद, दोबारा आने पर बाद सफाई वहीं से शुरू होती है जहां से बंद हुई थी।

इस वॉशिंग मशीन पर 2 साल की वारंटी और 5 साल वॉश मोटर पर वारंटी मिल रही है। इसके7.5 किलोग्राम वाले मॉडल की कीमत 14,190 रुपये है। Lloyd elante को डुअल कलर्स में खरीदा जा सकेगा जिनमें ग्रे, पर्पल और रेड बॉडी के कलर हैं, जबकि ऑरेंज, रेड, ग्रीन और डार्क ग्रे वॉश स्पिन के कलर्स शामिल हैं।