scriptHindware optimus ipro 60 kitchen chimney review with MaxX Silence Technology | आपके किचन के लिए बेस्ट है Hindware की स्मार्ट चिमनी, जानिए कीमत और परफॉरमेंस | Patrika News

आपके किचन के लिए बेस्ट है Hindware की स्मार्ट चिमनी, जानिए कीमत और परफॉरमेंस

Published: May 06, 2023 02:28:19 pm

Submitted by:

Bani Kalra


Hindware Best kitchen chimney:
इस समय मार्केट में आपको हर बजट और जरूरत के हिसाब से चिमनी आसानी से मिल जायेंगी, साथ ही अब तो स्मार्ट चिमनी भी आने लगी हैं। अगर आप अपने किचन के लिए एक स्मार्ट चिमनी की तलाश में हैं तो Hindware की नई Optimus iPro चिमनी के बारे में आप विचार कर सकते हैं।




hidware_kitchen_chimney.jpg

Hindware optimus ipro 60 kitchen chimney: इंडिया एक ऐसी कंट्री है जहां खाने में तेल और मसालों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, और जिसकी वजह से आपके घर, किचन में तेल की चिकनाई और स्मोक जनरेट हो जाते है और ये आपकी हेल्थ और किचने में रखने सामान के लिए अच्छे नहीं होते, इसलिए आजकल घरों में चिमनी का इस्तेमाल तेज होने लगा है।मॉड्यूलर किचन में तो चिमनी का होना बेहद जरूरी है, लेकिन क्या चिमनी का काम सिर्फ धुँआ खींचना है? आपको तरफ भी ध्यान देने की जरूरत है कि जो चिमनी आप लेने जा रहे हैं उसमें सक्शन पावर कितनी होनी चाहिए, क्या उसमें फ़िल्टर लगे हैं और साथ ही किस साइज़ की चिमनी आपको लेने की जरूरत है।


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.