नई दिल्लीPublished: Apr 10, 2020 02:06:25 pm
Pratima Tripathi
नई दिल्ली: चाइनीज टेक ब्रैंड हुवावे स्मार्टफोन के बाद अब कंपनी ने अपना पहला 65 इंच का Huawei Smart TV लॉन्च किया है। इस स्मार्ट टीवी की खासियत है कि इसमें पॉप-अप कैमरा ( Huawei Smart TV with Popup Camera ) और 14 स्पीक ( Huawei TV with 14 Speakers )मौजूद है। हुवावे स्मार्ट स्क्रीन एक्स65 की कीमत घरेलू बाजार में CNY 24,999 (लगभग 2,70,000 रुपये) रखी गयी है। इसके साथ ही इस टीवी की बाजार में वनप्लस स्मार्ट टीवी के साथ देखने को मिलेगी।