scriptInfinix 32X3IN HD Ready LED Smart Android TV Review is this value for money | TV देखते समय आपकी आंखों को नहीं होगा नुकसान! Infinix का ये नया स्मार्ट LED TV है फुल पैसा वसूल | Patrika News

TV देखते समय आपकी आंखों को नहीं होगा नुकसान! Infinix का ये नया स्मार्ट LED TV है फुल पैसा वसूल

Published: May 15, 2023 10:33:46 am

Submitted by:

Bani Kalra

Infinix 32X3IN: इस टीवी की खास बात यह है कि इसमें एंटी-ब्लू रे टेक्नोलॉजी को शामिल किया है जिससे आपकी आंखों को नुकसान नहीं होगा। इसके अलावा, इन नए टीवी में गूगल प्ले-स्टोर, गूगल क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट मिलता है।


infinix_tv_side.jpg

Infinix 32X3IN Smart Android TV: अब स्मार्ट टीवी काफी किफायती हो गये हैं। Infinix ने अपना नया 32 इंच का स्मार्ट टीवी मार्केट में पेश किया है जिसकी कीमत 9799 रुपये है। इस टीवी की खास बात यह है कि इसमें एंटी-ब्लू रे टेक्नोलॉजी को शामिल किया है जिससे आपकी आंखों को नुकसान नहीं होगा। इसके अलावा, इन नए टीवी में गूगल प्ले-स्टोर, गूगल क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट मिलता है। फीचर्स और कीमत के मामले में तो यह टीवी बेहतर नजर आ रहा है लेकिन क्या यह वाकई पैसा वसूल स्मार्ट LED TV है ? आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में ... अगर आप एक नया 32 इंच का टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो इस रिपोर्ट को जरूर देखें..


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.