2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

32 इंच में Infinix का यह किफायती Smart TV बन सकता है बेस्ट ऑप्शन, मिलते हैं सबसे ज्यादा OTT Apps

अगर अप एक सस्ता 32 इंच का स्मार्ट टीवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहां हम आपको Infinix 32Y1 स्मार्ट टीवी के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है

less than 1 minute read
Google source verification
infinix_32_y1_smart_tv.jpg

कुछ साल पहले तक स्मार्ट टीवी सभी पहुंच में नहीं था, लेकिन अब टेक्नोलॉजी का लाभ एक आम इंसान भी उठा रहा है। भारत में सस्ते स्मार्ट टीवी की डिमांड लगातार बढ़ रही है, जिसे देखते हुए Infinix ने अपना नए 32 इंच वाला सस्ता स्मार्ट टीवी पेश कर दिया है। इस नए टीवी की बिक्री Flipkart पर होगी। यह काफी किफायती टीवी है जिसका लाभ सभी उठा सकते हैं। यानी जो लोग एक सस्ता और अच्छा स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं उनके लिए यह बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। आइये जानते हैं Infinix के इस नए टीवी की कीमत से लेकर इसके फीचर्स तक के बारे में.

कीमत और फीचर्स

Infinix के नए 32Y1 स्मार्ट टीवी की कीमत 8999 रुपये रखी है। यह सेगमेंट में सबसे अधिक इन-बिल्ट ओटीटी ऐप्स के साथ आने वाला पहले स्मार्ट टीवी भी है। कंपनी का दावा है कि इसमें बेहतर साउंड के साथ बढ़िया पिक्चर क्वालिटी मिलेगी।

फीचर्स की बात करें तो इस टीवी में 20W का साउंड आउटपुट मिलेगा और यह Dolby Audio के साथ है। कंपनी का दावा है इसमें क्लियर और बास साउंड मिलता है । कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3HDMI, 2USB पोर्ट्स, 1 ऑप्टिकल, 1 LAN, 1 MiraCast, WiFi औरक्रोमकास्ट शामिल है। इस नए टीवी में Prime Video, YouTube, SonyLiv, Zee5, ErosNow और AajTak समेत कई प्री-लोडेड और पॉपुलर OTT apps मिलेंगे।

इस नए टीवी का डिजाइन प्रीमियम है और इसमें अच्छी क्वालिटी देखने को मिलती है। इसमें बैजेल लैस डिस्प्ले और स्लीक डिजाइन मिलता है। इसके साथ एक फुल फंक्शन रिमोट कंट्रोल भी मिलता है जिस पर YouTube & Prime video की हॉट की दी गई हैं। बेहतर परफॉरमेंस के लिए इस स्मार्ट टीवी में Quad-core प्रोसेसर दिया है, 512MB रैम और 4GB स्टोरेज के साथ आता है।