Published: Jan 21, 2023 04:08:32 pm
Bani Kalra
प्यूरीफायर ब्रांड केंट (Kent) ने भारत में अपने नए एनर्जी सेविंग BLDC टेक्नोलॉजी वाले सीलिंग फैन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने Kuhl ब्रैंड नेम के साथ सीलिंग फैन सेगमेंट में कदम रखा है। कंपनी का दावा हहै कि नए फैन बिजली की 65% तक की बचत कर सकते हैं।
प्यूरीफायर ब्रांड केंट (Kent) ने भारत में अपने नए एनर्जी सेविंग BLDC टेक्नोलॉजी वाले सीलिंग फैन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने Kuhl ब्रैंड नेम के साथ सीलिंग फैन सेगमेंट में कदम रखा है। कंपनी का दावा हहै कि नए फैन बिजली की 65% तक की बचत कर सकते हैं। इस लॉन्च के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर और फिल्म अभिनेत्री व केंट की ब्रांड एंबेसडर हेमा मालिनी की मौजूद रही । ये नए BLDC सीलिंग फैन 4, 6 और 8 ब्लेड ऑप्शन के साथ आते हैं।