scriptKent launches energy saving BLDC Fans under Kuhl brand in india | 65% बिजली की बचत करेंगे Kent के नए BLDC सीलिंग फैन, जानिये फीचर्स | Patrika News

65% बिजली की बचत करेंगे Kent के नए BLDC सीलिंग फैन, जानिये फीचर्स

Published: Jan 21, 2023 04:08:32 pm

Submitted by:

Bani Kalra

प्यूरीफायर ब्रांड केंट (Kent) ने भारत में अपने नए एनर्जी सेविंग BLDC टेक्नोलॉजी वाले सीलिंग फैन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने Kuhl ब्रैंड नेम के साथ सीलिंग फैन सेगमेंट में कदम रखा है। कंपनी का दावा हहै कि नए फैन बिजली की 65% तक की बचत कर सकते हैं।

kent_fan.jpg

प्यूरीफायर ब्रांड केंट (Kent) ने भारत में अपने नए एनर्जी सेविंग BLDC टेक्नोलॉजी वाले सीलिंग फैन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने Kuhl ब्रैंड नेम के साथ सीलिंग फैन सेगमेंट में कदम रखा है। कंपनी का दावा हहै कि नए फैन बिजली की 65% तक की बचत कर सकते हैं। इस लॉन्च के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर और फिल्म अभिनेत्री व केंट की ब्रांड एंबेसडर हेमा मालिनी की मौजूद रही । ये नए BLDC सीलिंग फैन 4, 6 और 8 ब्लेड ऑप्शन के साथ आते हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.