25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lenovo Smart Clock और Smart Display भारत में लॉन्च, 28 अगस्त से शुरू होगी सेल

Lenovo ने भारत में दो स्मार्ट होम डिवाइस किया लॉन्च दोनों डिवाइस में Google Assistant का दिया गया है सपोर्ट

less than 1 minute read
Google source verification
smartclock.jpg

नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lenovo ने भारत में अपने दो स्मार्ट होम डिवाइस लॉन्च किया है। इसमें Lenovo Smart Clock और Lenovo Smart Display शामिल हैं। इन दोनों डिवाइस में गूगल असिस्टेंट ( Google Assistant ) का सपोर्ट दिया गया है। इन दोनों डिवाइस की सेल री 28 अगस्त से शुरू होगी और इसे ग्राहक फ्लिपकार्ट, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और लेनोवो के स्टोर्स से खरीदे सकते हैं।

ये खास फीचर्स है मौजूद

लेनोवो स्मार्ट डिस्प्ले में वीडियो कलिंग फीचर दिया गया है। इसके अलावा इसमें YouTube का भी सपोर्ट है यानी आप वीडियोज भी देख सकते हैं, गूगल सर्च भी कर सकते हैं। इसकी डिस्प्ले 10 इंच की फुल एचडी है, जिसका रिजॉल्यूशन 1920x1200 पिक्सल है। इसकी कीमत कीमत जहां 14,999 रुपये भारत में रखी गयी है।

यह भी पढ़ें- BSNL के दो नए प्लान लॉन्च, 84 दिनों की वैधता के साथ हर दिन मिलेगा 10GB 4G डाटा

लेनोवो स्मार्ट क्लॉक में 4 इंच की डिस्प्ले है और इसमें अलार्म, मीटिंग्स रिमाइंडर से लेकर वेदर इनफॉर्मेशन दिखते हैं। स्मार्ट क्लॉक में 6W का इनबिल्ट स्पीकर लगाया गया हैभारत में इसकी कीमत 5,999 रुपये रखी गयी है। इसमें वॉयस और टच दोनों का सपोर्ट दिया गया है। उदाहरण के तौर पर आप इसे Ok Google, Good Night कहेंगे तो Smart Clock की डिस्प्ले बंद हो जाएगी। साथ ही इसमें अलार्म, कैलेंडर, पॉडकास्ट और टीवी का भी सपोर्ट है।