scriptLG Electronics India starts local manufacturing of premium SIDE BY SIDE Refrigerators | LG ने भारत में पेश किये एडवांस्ड फीचर्स वाले साइड बाय साइड रेफ्रीजरेटर्स, पुणे प्लांट में शुरू हुआ प्रोडक्शन | Patrika News

LG ने भारत में पेश किये एडवांस्ड फीचर्स वाले साइड बाय साइड रेफ्रीजरेटर्स, पुणे प्लांट में शुरू हुआ प्रोडक्शन

Published: Jan 18, 2023 03:19:07 pm

Submitted by:

Bani Kalra

अपने रेफ्रीजरेटर्स पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) ने साइड बाय साइड रेफ्रीजरेटर्स को अपने पुणे के रंजनगांव में स्थित प्लांट में पेश किया है और कंपनी ने इसके लिए 200 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

lg_electronics.jpg

अपने रेफ्रीजरेटर्स पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) ने साइड बाय साइड रेफ्रीजरेटर्स को अपने पुणे के रंजनगांव में स्थित प्लांट में पेश किया है और कंपनी ने इसके लिए 200 करोड़ रुपये का निवेश किया है। ये नए मॉडल्स काफी प्रीमियम हैं और कई एडवांस्ड फीचर्स से भी लैस हैं। रंजनगांव, पुणे में स्थित इस सुविधा का क्षेत्रफल 52.8 एकड़ है। इस प्लान एम् सालाना 2 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन किया जा सकता है।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के MD होंग जू जेऑन (Hong Ju Jeon- MD, LG Electronics India) ने कहा, ‘यह विस्तार देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक कदम है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स भारत को मजबूत विनिर्माण केंद्र बनाने के लिए पूरी तरह आश्वस्त है। हम इस इकाई से निर्यात भी करेंगे।’एलजी का पुणे में कारखाना 52.8 एकड़ भूमि में फैला हुआ है और यहां हर प्रकार के फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन, एसी और मॉनिटर का विनिर्माण होता है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.