scriptLG ने भारत में अपना नया 4K LED Smart TV सीरीज किया लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स | LG launched new 4K LED Smart TV series in india | Patrika News

LG ने भारत में अपना नया 4K LED Smart TV सीरीज किया लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स

locationनई दिल्लीPublished: Jul 16, 2019 10:52:24 am

Submitted by:

Vishal Upadhayay

4K LED Smart सीरीज में दो टीवी किए गए लॉन्च
LG के 43 इंच वाले TV की कीमत 40,999 रुपये है
LG के 55 इंच वाले TV की कीमत 59,990 रुपये है

television

LG ने भारत में अपना नया 4K LED Smart TV सीरीज किया लॉन्च, जानें कीमत और ऑफर्स

नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक कंपनी LG ने भारत में अपने नए TV सीरीज को लॉन्च किया है। कंपनी का यह नया 4K LED TV एक्टिवHDR और DTS वर्चुअल को सपोर्ट करता है। LG का 4K LED टीवी 43 इंच और 55 इंच स्क्रीन साइज के साथ आता है। इन दोनों ही स्क्रीन साइज टीवी को ई-कॉमर्स साइट अमेजन ( Amazon ) पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

LG 4K LED TVs कीमत

LG 4K LED 43 इंच टीवी की कीमत 41,990 रुपये है। लेकिन इसे फिलहाल अमेजन पर 40,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। वहीं, बड़ी 55 इंच स्क्रीन साइज टीवी की कीमत 62,990 रुपये है और इसे फिलहाल अमेजन पर 59,990 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। बता दें इन दोनों ही स्क्रीन साइज टीवी को अमेजन प्राइम डे सेल ( Amazon Prime Day Sale ) के पहले ही दिन सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

LG 4K LED TVs ऑफर्स

इसके साथ मिल रहे लॉन्चिंग ऑफर्स की बात करें तो एचडीएफसी ( HDFC ) बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा ग्राहक आईसीआईसीआई ( ICICI ) बैंक के क्रेडिट कार्ड से टीवी को नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं। साथ ही टीवी पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

LG 4K LED TVs फीचर्स

LG 55UM7290PTD 4K LED 55 इंच डिस्प्ले वाला टीवी ( 3840 x 2160 ) पिक्सल के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में 3 HDMI पोर्ट दिया गया है, जो सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर्स और गेमिंग कंसोल को कनेक्ट कर सकता है। दूसरी तरफ 43 इंच वाला टीवी भी ( 3840 x 2160 ) पिक्सल के साथ आता है। दोनों ही टीवी का डिस्प्ले 4K एक्टिवHDR और HDR 10 Pro को सपोर्ट करता है। दोनों ही नए टीवी में 20W का ऑडियो आउटपुट दिया गया है, जो 2.0 चैनल स्पीकर सिस्टम और DTS वर्चुअल X सपोर्ट के साथ आता है। इनमें 2 वे ब्लूटूथ ऑडियो प्लेबैक दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो