26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोशनी देने के साथ मच्छरों को भी घर से मार भगाएगा ये बल्ब, देखें वीडियो

घर में बीमारियों का कारण बनने वाले मच्छरों और कीड़ों-मकोड़ों पर भारी पड़ेगा ये बल्ब

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Feb 11, 2016

Zapp led bulb

Zapp led bulb

नई दिल्ली। अब एक ऐसा स्मार्ट बल्ब आ चुका है जो आपको घर में पूरी तरह से स्वस्थ रखने का काम करेगा। घरों में मच्छरों के साथ कीड़े-मकोड़े देखने को मिलते है जो कई बीमारियों का कारण बनते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए एक ऐसा एलईडी आया है जो घर से कीड़े-मकोड़े और मच्छरों को मार भगा देगा।

महज 1 वॉट बिजली करता है खर्च
यह स्मार्ट बल्ब जेप्प लाइट नाम से आया है। यह एक एनर्जी एफिशिएंट 9 वॉट का एलईडी बल्ब है जिसमें मौजूद जेप्पिंग ग्रिड मात्र 1 वॉट बिजली को ही यूज करती है। यह बल्ब 500 स्क्वायर फीट एरिया में मच्छरों को अपनी नीली लाइट से आकर्षित करता है। जिससे मच्छर इसकी ओर खीचे चले आते हैं और ग्रिड से चिपक कर मर जाते हैं।



50000 घंटे चलेगा बल्ब
इस बल्ब की एक और खास बात ये है कि इस बल्ब को लगातार 50,000 घंटो तक चलाया जा सकता है। कंपनी ने इस बल्ब को 20 डॉलर की कीमत में उतारा जा सकता है। यह बल्ब आपके परिवार को मच्छरों और कीड़े-मकोड़े की वजह से होने वाली बीमारियों से बचाकर सुरक्षित रख सकता है।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें

image