
Nokia Smart TV Sale Today
नई दिल्ली: Nokia 4K Smart TV आज भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। ग्राहक टीवी को ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकते हैं।बता दें कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया का ये पहला स्मार्ट टीवी है और इसकी सीधी टक्कर बाजार में शाओमी, मोटोरोला और वनप्लस स्मार्ट टीवी से देखने को मिलेगी।
ऑफर्स
नोकिया 4के स्मार्ट टीवी की भारत में कीमत 41,999 रुपये रखी गयी है। ऑफर्स की बात करें तो अगर यूजर्स फेडरल बैंक के डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 10 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर भी 10 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, इसके साथ एक साल की वारंटी दी जा रही है।
Nokia 4K Smart TV Specifications
इस स्मार्ट टीवी में 55 इंच का अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल है। कंपनी ने इस टीवी की स्क्रीन में बेजल-लेस डिजाइन दिया है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस टीवी में क्वॉडकोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। 4K Smart TV में 2.25 जीबी रैम का सपोर्ट दिया गया है।
Nokia 4K Smart TV एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इंटेलिजेंट डिमिंग टेक्नॉलजी, डॉल्बी विजन और HDR 10 जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इसमें जेबीएल की साउंड टेक्नोलॉजी दी गयी है। इस स्मार्ट टीवी में नेटफ्लिक्स, गूगल असिस्टेंट और यूट्यूब पहले से ही मौजूद मिलेगा।
Published on:
10 Feb 2020 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
