
Orient Cloud 3 Fan Review: गर्मी शुरू हो गई है, दिन के समय तापमान बढ़ता है ऐसे में कूलर और AC गर्मी से राहत दिला देते हैं लेकिन पंखें मौसम के अनुसार गर्म हवा देते हैं। अब हर कोई महंगा AC या जंबो कूलर तो ख़रीद नहीं सकता, क्योंकि इन दोनों में स्पेस एक बड़ा इशू रहता है। ऐसे में इस समस्या से निजात दिलाने के लिए ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड ने हाल ही में अपना नया ओरिएंट क्लाउड 3 पंखा (FAN) बाजार में उतारा है। ओरिएंट क्लाउड 3 न केवल ठंडी हवा प्रदान करता है बल्कि आपके कमरे को भी ठंडा करने में मदद करता है, ऐसे में यह भारतीय परिवारों के लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है।
यूनिक डिज़ाइन के साथ ओरिएंट क्लाउड 3 कूलिंग पंखे में 4.5 लीटर का वाटर टैंक है, जिससे बिना रुके 8 घंटे तक ठंडी हवा मिलती है। यह पंखा हवा के तापमान में 12 डिग्री सेल्सियस तक की कमी ला सकता है। इस फैन को हमें कुछ दिन इस्तेमाल किया है, यहां हम आपको बता रहे हैं इस फैन की परफॉरमेंस के बारे में और आपको बताते हैं क्या यह वाकई पैसा वसूल फैन है ? आइये जानते हैं...
डिजाइन और फीचर्स:
Orient Cloud 3 Fan की बॉडी प्लास्टिक की बनी है और यह काफी सॉलिड भी है। इसका डिजाइन अप मार्किट लगता है। इस फैन की क्वालिटी काफी प्रीमियम है। आप इसे अपने घर के किसी भी कोने में आसानी से रख सकते हैं। खास बात यह है कि जब यह चलता है तो इसमें निकलते हुए क्लाउड आप देख सकते हैं, क्योंकि इसमें पानी भरा हुआ होता है जिसके कारण ऐसा महसूस कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 32 इंच साइज़ में वाले ये हैं सबसे सस्ते LED TV, महज 311 रुपये देकर लायें घर
इस पंखे में 4.5 लीटर का वाटर टैंक है, जो 8 घंटे तक चलता है। और ज्यादा ठंडक के लिए पानी में बर्फ या फिर वातावरण में खुशबू फैलाने के लिए पानी में डाली जाने वाली सुगंध का भी उपयोग किया जा सकता है। यह पंखा बिना शोर किये ठंडी हवा आपको देता है और आपकी नींद भी खराब नहीं होगी। इतना ही नहीं इस पंखें के साथ एक रिमोट कंट्रोल भी मिलता है। इस पंखें की कीमत 15,999 रुपये है।
परफॉरमेंस: नया Orient Cloud 3 Fan का डिजाइन न सिर्फ अच्छा है बल्कि इसमें हाई क्वालिटी मटिरियल का इस्तेमाल किया गया है और जिसे आप खुद महसूस कर सकते हैं। यह पंखा हवा के तापमान में 12 डिग्री सेल्सियस तक की कमी ला सकता है ऐसा कंपनी ने दावा किया है, हमारी टेस्टिंग के अनुसार यह इस मामले में पास हुआ है, टेस्टिंग के दौरान हमने पाया कि कुछ देर इस्तेमाल के दौरान वाकई तापमान में गिरावट देखी गई। लेकिन यह फैन चलते समय शोर ज्यादा करता है जोकि निराश भी करता है, अगर यह साइलेंट होता तो बेहतर होता। यह ऑटो मोड पर बेहतर काम करता है। वाटर लेवल में लाइट की सुविधा मिलती है जोकि अच्छा फीचर है। इसके डिस्प्ले को यूज और रीड करना आसान है। यह फैन ग्लोसी फिनिश में आता है और प्रीमियम फील देता है।
इसके साथ एक रिमोट आता है जिस पर एक छोटा डिस्प्ले दिया है। इस रिमोट की मदद से इस फैन को ऑपरेट करना इजी है। फैन वजन में हैवी है लेकिन इसके बॉटम में लगे व्हील्स की मदद से आप इसे आसानी से घर के किसी कोने में आसानी से रख सकते हैं। गर्मी से अगर आप परेशान हैं और एक ऐसा फैन खरीदने की सोच रहे हैं जोकि सच में आपको ठंडी हवा दे तो आप नए Orient Cloud 3 Fan को ख़रीदे सकते हैं, खास बात यह है कि यह कूलर की तुलना में कम जगह लेता है और इसलिए किसी भी कोने में आप इसे रख सकते हैं। हलाकि इकी कीमत भले ही थोड़ी ज्यादा हो लेकिन यह एक फ्यूचर प्रोडक्ट भी है।
Rating: 4/5
यह भी पढ़ें: 50 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ Sony ने लॉन्च किया नया वायरलैस हेडफोन
Published on:
23 Mar 2023 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
