
गर्मी में सीलिंग फैन(Ceiling Fan)की मांग भी सबसे ज्यादा बढ़ जाती है। तपती गर्मी से बचने के लिए पंखें भी काफी अहम् भूमिका निभाते हैं। वैसे इस समय मार्केट में आपको हर बजट, डिजाइन और फीचर्स के हिसाब से मॉडल मिल जायेंगे, लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे और शानदार Ceiling Fan के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि गर्मी से तो आपको राहत देंगे ही साथ ही बिजली की भी काफी बचत कर सकते हैं। आइये जानते हैं।
Crompton Energion HS 48 सीलिंग फैन
अगर आप एक 5 स्टार रेटिंग वाला एक अच्छा सीलिंग फैन खरीदने की तलाश में हैं तो Crompton Energion HS 48 मॉडल आपकी पसंद बन सकता है। यह हाई स्पीड BLDC सीलिंग फैन रिमोट के साथ आता है। इसकी कीमत 3,330 रुपये है और आप इसे 157 रुपये की शुरूआती EMI पर खरीद सकते हैं। यह सीलिंग फैन अमेजन इंडिया पर आपको मिल जायेगा। इसके ब्लेड साइज़ 1200 mm हैं। यह पारंपरिक फैन की तुलना में 50 प्रतिशत बिजली की बचत करता है। यह 370 RPM की हाई स्पीड डिलीवर करता है। बिजली की खपत की बात करें तो यह सिर्फ 35W मैक्सिमम और 6W सबसे कम गति पर चलता है। इस फैन के साथ एक रिमोट भी मिलता है। कंपनी इस पर 5 साल की ऑन-साइट वारंटी दे रही है।
Luminous New York Chelsea सीलिंग फैन
अगर आप थोड़ा प्रीमियम सीलिंग फैन की तलाश में हैं तो आप Luminous New York Chelsea सीलिंग फैन को चुन सकते हैं। यह 1200MM सीलिंग फैन घर और ऑफिस के लिए बेस्ट है और यह BEE 5-स्टार रेटिंग के साथ आता है । यह एक रिमोट और BLDC मोटर के साथ आता है। यह पारंपरिक फैन की तुलना में 50 प्रतिशत बिजली की बचत करता है। रिमोट कंट्रोल से आप इसकी स्पीड को 5 तरह से सेट कर सकते हैं। यह 35 वाट के साथ चलता है। इसकी कीमत 6,234 रुपये है और आप इसे अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं आप इसे 293 रुपये की EMI पर भी खरीद सकते हैं।
इसके अलावा आप Candes Lynx हाई स्पीड एंटी-डस्ट डेकोरेटिव 5 स्टार रेटेड सीलिंग फैन भी खरीद सकते हैं जिसकी कीमत 1,379 रुपये है और इस पर 3 साल की वारंटी दी जा रही है। यह 1200MM ब्लेड्स के साथ आता है। यह 400 RPM हाई स्पीड पर चलता है।
Published on:
05 Apr 2022 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
