
हम अपनी कूलर सीरीज में लगातार कूलर के बारे में जानकारी देते आ रहे हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ छोटे कूलर के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके किचन के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं, गर्मी में किचन में काम करना काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में छोटे और कॉम्पैक्ट साइज़ में आने वाले आसानी से फिट हो सकते हैं और 2-3 घंटे तक बेहतर कूलिंग भी देते हैं। ताकि आप बिना किसी परेशानी के काम कर सकें। इतना ही नहीं ये कम 90 वाट में आते हैं जिसकी वजह से बिजली का बिल भी काफी कम आता है। आइये जानते हैं इन कूलर की कीमत और फीचर्स के बारे में।
Crompton Ginie NeoTower Air Cooler
यह कूलर 10 लीटर पानी के टैंक के साथ आता है। बेहतर कूलिंग के लिए इसमें हनी कॉम्ब कूलिंग पैड, डस्ट और कीट संरक्षण के लिए मच्छर नेट की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं इसके टॉप पर आइस चेंबर दिया है जहां आप आइस (बर्फ) के टुकड़े रख सकते हैं जिसकी मदद से कूलिंग ज्यादा इफेक्टिव रहती है। यह 150 Sq ft तक के कमरे के साइज़ के लिए बेस्ट रहेगा, किचन के लिए तो यह एक अच्छा डिवाइस है। यह 90 वाट पावर के साथ आता है, जिसकी वजह से बिजली की बचत होती है। इसकी बॉडी प्लास्टिक की है। इसमें ब्लोअर की 3 स्पीड मिलती है। इसमें वाटर लेवल इंडिकेटर की भी सुविधा मिलती है। इसे इस्तेमाल करना आसान है। इसकी कीमत 4,265 रुपये है और आप इसे 201 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं। इस पर एक साल की वारंटी मिलती है। इस कूलर का वजन सिर्फ 3 किलोग्राम है।
Orient Electric Minimagic Air Cooler
Orient का इलेक्ट्रिक कूलर 8 लीटर पानी के टैंक के साथ आता है। यह High Gloss ABS बॉडी के साथ आता है। इस कूलर का वजन 4 किलोग्राम है। बेहतर कूलिंग के साथ हनी कॉम्ब कूलिंग पैड के साथ आता है। यह 90 वाट पावर के साथ आता है, जिसकी वजह से बिजली की बचत होती है। यह 90 Watts पावर के साथ आता है, जिसकी वजह से बिजली की बचत होती है। इसमें ब्लोअर की 3 स्पीड मिलती है। साइज़ में छोटा होने की वजह से इन्हें आसान से कहीं भी रख सकये हैं। इसके टॉप पर नॉब मिलती हैं जिनकी मदद से आप इन्हें एडजस्ट कर सकते हैं। इस कूलर की कीमत 4,299 रुपये है और आप इसे 202 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं।
Updated on:
11 Apr 2022 12:35 pm
Published on:
11 Apr 2022 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
