22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cooler on Rent: सिर्फ 249 रुपये देकर घर लायें ये दमदार एयर कूलर, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

अगर आपका बजट एक नया कूलर खरीदने का नहीं है तो आपके लिए रेंट पर कूलर इस्तेमाल करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

2 min read
Google source verification
cooler_on_rent.jpg

Cooler on Rent: गर्मी तेजी से बढ़ रही है, जिसकी वजह से हालात अभी खराब हैं। ऐसे में घर ठंडा रहे तो चैन मिले। इस गर्मी में कूलर की हवा काफी अच्छी मानी जाती है और यह हवा आपकी बॉडी को भी नुकसान नहीं होने देती। एक अच्छा छोटा रूम कूलर 10 हजार रुपये के आसपास आता है और अगर आपको बड़े साइज़ में कूलर लेना हो तो फिर इससे भी ज्यादा रकम चुकानी होगी। लेकिन अगर आपका बजट एक नया कूलर खरीदने का नहीं है तो आपके लिए रेंट पर कूलर इस्तेमाल करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। जीहां आजकल कुछ ब्रांड्स ऐसे हैं जोकि रेंट पर होम अप्लायन्सेस उपलब्ध कराते हैं। आप बहुत ही कम रेंट पर आप रूम एयर कूलर का इस्तेमाल कर सकते हैं, और जब जरूरत न हो तो आप वापस भी कर सकते हैं, ऐसा करके आप काफी पैसों की बचत कर पायेंगे। आपको बता दें कि आप घर बैठे कूलर बुक कर सकते हैं और आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है। आखिर कैसे और कहां से आप रेंट पर एयर कूलर ले सकते हैं आइये जानते हैं...

यहां से बुक करें AC

रेंट पर AC लेने के लिए आप rentomojo वेबसाइट से संपर्क कर सकते हैं। यहां आपको एक एक 70 L वाला एयर कूलर सिर्फ 479 रुपये के मासिक रेंट पर मिल जायेगा। इसके अलावा एक छोटा 27 L वाला एयर कूलर को आप 249 रुपये के मासिक रेंट पर घर ला सकते हैं। इतना ही नहीं एक 35L के एयर कूलर के लिए आपको सिर्फ 319 रुपये का मासिक रेंट देना होगा। लेकिन ध्यान रहे इन एयर कूलर के लिए 399 रुपये से लेकर 799 रुपये का Refundable Deposit करवाना होगा ।

कितने महीने के लिए ले सकते हैं रेंट पर ?

इन कूलर्स को आप 6 महीने से लेकर 12 महीने या इससे ज्यादा के लिए भी रेंट पर ले सकते हैं लेकिन ध्यान दीजिये रेंट की अवधि जितनी कम होगी रेंट उतना ही ज्यादा होगा। रेंट पर सामान लेने से पहले प्रोडक्ट को ठीक से चेक करें और सभी डाक्यूमेंट्स भी ध्यान से देखें। जल्दबाजी में डील करने से बचें।