14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

800 रुपये से कम EMI पर ले आइये ये बेस्ट Inverter Refrigerator, जानिए ऑफर्स

अगर आपका परिवार छोटा है और आप बजट सेगमेंट में अच्छा फ्रिज तलाश रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ अच्छे Inverter Direct-Cool Single Door Refrigerator के ऑप्शन बता रहे हैं जोकि आपके किचन में फिट हो सकते हैं और साथ ही साथ आप इन्हें कम EMI पर भी खरीद सकते हैं।

2 min read
Google source verification
refrigerator.jpg

गर्मी शुरू हो गई है और इस समय मार्केट में रेफ्रिजरेटर (Refrigerators) खरीदने वालों की लाइन लगी हुई है। गर्मियों में। गर्मी के इस मौसम से खाना और सब्जियां जल्दी खराब होने लगती हैं जिन्हें सुरक्षित और फ्रेश रखने के लिए फ्रिज/ रेफ्रिजरेटर की जरूरत पड़ती है। अगर आपका परिवार छोटा है और आप बजट सेगमेंट में अच्छा फ्रिज तलाश रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ अच्छे Inverter Direct-Cool Single Door Refrigerator के ऑप्शन बता रहे हैं जोकि आपके किचन में फिट हो सकते हैं और साथ ही साथ आप इन्हें कम EMI पर भी खरीद सकते हैं।

Godrej 190 L 5 स्टार इन्वर्टर डायरेक्ट-कूल सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर

रेफ्रिजरेटर की दुनियां में गोदरेज(Godrej) एक बड़ा और भरोसेमंद नाम है। आपने घर के लिए कंपनी का 190 लीटर वाला, 5 स्टार इन्वर्टर डायरेक्ट-कूल सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर (RD 1905 PTDI 53 GL BL, ग्लास नीला, बेस स्टैंड ड्रावर के साथ)खरीद सकते हैं, यह जंबो वेजिटेबल ट्रे के साथ के साथ आता है। यह छोटी और मीडियम फैमिली के लिए काफी अच्छा रहेगा। यह 150 kg लोड बेयरिंग क्षमता के मज़बूत ग्लास शेल्फ से लैस है। इस मॉडल का डिजाइन काफी ख़ूबसूरत है और Amazon India पर इसकी कीमत 15,990 (4 स्टार रेटिंग) और 16,990(5स्टार रेटिंग) रुपये है। आप इस फ्रिज को 753 रुपये की EMI पर घर ला सकते हैं। यह ऑफर केवल क्रेडिट कार्ड्स पर है। प्रोडक्ट पर 1 साल और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी मिल रही है।

LG का 190 L 5 स्टार डायरेक्ट कूल सिंगल डोर रेफ़्रिजरेटर

LG रेफ्रिजरेटर काफी पॉपुलर है, आप अपने घर के लिए कंपनी का 190 लीटर वाला (GL B201ASPY.ASPZEBN, स्कार्लेट प्लूमेरिया, इनवर्टर कॉम्प्रेसर) मॉडल चुन सकते हैं। इस रेफ्रिजरेटर का डिजाइन काफी खूबसूरत है और यह आपके किचन को भी बेहतर लुक देने में मदद करेगा। यह एनर्जी एफिशिएंट, कम आवाज़ करने वाला और अधिक टिकाऊ शेल्फ टाइप के साथ आता है, इसमें टफन्ड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। कीमत की बात करें तो Amazon India पर इसकी कीमत 15,990 (5स्टार रेटिंग) रुपये है। आप इस फ्रिज को 753 रुपये की EMI पर घर ला सकते हैं। यह ऑफर केवल क्रेडिट कार्ड्स पर है। प्रोडक्ट पर 1 साल और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी मिल रही है।

Samsung 198 L 4 स्टार इन्वर्टर डायरेक्ट-कूल सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर

छोटे परिवार के लिए Samsung का 198 लीटर वाला(RR21T2H2XCR/HL, बेस स्टैंड दराज के साथ) फ्रिज आपके लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है। यह एक 4 स्टार वाला मॉडल है जोकि डायरेक्ट- कूलिंग के साथ आता है। इसका डिजाइन कॉम्पैक्ट है और इसे आप आसानी से अपने किचन में फिट कर सकते हैं। इसकी वोल्टेज रेंज100V - 300V है। यह हाई क्वालिटी से बना है इसलिए इसकी लाइफ लम्बी है। यह भी एनर्जी एफिशिएंट, कम आवाज़ करने वाला और अधिक टिकाऊ शेल्फ टाइप के साथ आता है। Amazon India पर इसकी कीमत 16,650 (4 स्टार रेटिंग) रुपये है। आप इस फ्रिज को 784 रुपये की EMI पर घर ला सकते हैं। यह ऑफर केवल क्रेडिट कार्ड्स पर है। प्रोडक्ट पर 1 साल और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी मिल रही है।