
इस गर्मी से बचने के लिए अगर आप एक पावरफुल कूलर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ऑप्शन इस समय मार्केट में कई हैं। लेकिन जो लोग रेट पर या PG में रहते हैं वो लोग अक्सर नया कूलर खरीदने से पहले थोड़ा सोचते जरूर हैं, लेकिन ऐसे ही यूजर्स को ध्यान में रखते हुए अब कई ऐसे ब्रांड्स मार्केट में आ चुके हैं जोकि रेंट पर भी कूलर देने लगे हैं और वो भी बेहद कम कम दाम। अगर आप भी इस समय एक ऐसे ही रेंट वाले कूलर की तलाश में हैं तो इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में जनकारी दे रहे हैं जहां पर 9 रुपये रोजाना खर्च करके एयर कूलर आसानी से मिल जाएगा। आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में।
Rentmojo
रेंट पर एक बढ़िया Air Cooler लेने के लिए यह भी एक बढ़िया वेबसाइट है। रेंटमोजो फ्री रीलोकेशन और अपग्रेड की सुविधा प्रदान करता है। इस समय कंपनी के पास 27 L वाला Air Cooler मौजूद है। जोकि 249 महीने के रेंट पर दे सकते हैं,और इसे हर दिन Calculate करें तो 249*30 तो यह करीब 8.30 रुपये रोजाना पड़ेगा। इसके अलावा कंपनी की Policy के मुताबिक 399 रुपये Refundable Deposit भी देना होगा। इसी तरह अगर आपको बड़ा कूलर लेना है तो Rentmojo वेबसाइट पर एक 70 लीटर क्षमता वाला और कूलर भी मौजूद है जिसे आप 479 रुपये महीना देकर भी घर ला सकते हैं, और हर दिन इसका किराया करीब 16 रुपये (479*30) पड़ेगा। डील फाइनल करने से पहले रेंटल वेबसाइट से Air Cooler लेने से पहले उसके सभी टर्म्स और कंडीशन्स को जरूर देख लें। अगर आपको किसी भी तरह का कोई डाउट हो तो आप कस्टमर केयर सपोर्ट टीम से बात कर सकते हैं।
Fairent
इस वेबसाइट पर जाकर आप अपनी पसंद का Air Cooler रेंट पर ले सकते हैं। इस समय इस वेबसाइट पर एक 55 लीटर का एयरकूलर महज 475 रुपये महीना रेंट पर ला सकते हैं, इस रेंट को आप अगर रोजाना के हिसाब से Calculate करें तो यह करीब 16 रुपये से भी कम में आता है। अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की वेबसाइट से संपर्क कर सकते हैं। कंपनी के पास विशेष लॉन्ग टर्म प्लान्स हैं।
Published on:
29 Mar 2022 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
