
खरीद रहे हैं वाशिंग मशीन तो रखेें इन बातों का ख्याल, आपको होगा बड़ा फायदा
नई दिल्ली: आज कल के व्यस्त समय में हर कोई कम वक्त में सुविधा के साथ घर के सारे काम निपटाना चाहता है। ऐसे में कपड़े धोने के लिए हमारे पास ज्यादा समय नहीं रहता और हम छुट्टी वाले दिन कपड़े धोने में सारा समय निकाल देते हैं। अगर आप भी कम कीमत में एक अच्छा वाशिंग मशीन खरीदना चाहते हैं तो यह ख़बर आपके लिए है।
यह भी पढ़े: Patrika .com/gadget-news/bsnl-has-launched-the-cheapest-plan-1-gb-data-available-in-rs-1-6-2929228/?ufrm=ceod">BSNL ने अब तक का सबसे सस्ता प्लान किया पेश, महज 1.5 रुपये में मिलेगा 1 जीबी डाटा
फ्रंट लोडिंग और टॉप लोडिंग वाशिंग मशीन
वाशिंग मशीन को आप दो विकल्पों में फ्रंट लोडिंग और टॉप लोडिंग में खरीद सकते हैं। फ्रंट लोडिंग में कपड़े उपर की तरफ से डाला जाता है वहीं टॉप लोडिंग में कपड़े ऊपर की तरफ से डाला जाता है।
वाशिंग मशीन की रेटिंग
किसी भी वाशिंग मशीन को लेने से पहले आप उसकी रेटिंग का जरूर ध्यान रखें। अगर वाशिंग मशीन 5 स्टार रेटिंग की है तो इसका मतलब यह है कि ये सबसे कम बिजली खपत करेगी, जिससे आपके बिजली का बिल कम आएगा। वहीं आप कम रेटिंग वाली वाशिंग मशीन लेते हैं तो यह सस्ता जरूर पड़ेगा लेकीन बिजली के बिल का भुगतान आपको ज्यादा करना होगा।
सेमी और फुली ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन
सेमी ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन में कपड़ों को धोने के बाद आपको ड्रायर में रख कर इन्हें अलग से सुखाना पड़ता है। जबकि फुली ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन में कपड़े डालने के बाद आपका और कोई काम नहीं रहता। यहां तक की मशीन खुद तय करती है कि कितना सर्फ कपड़ों के लिए सही रहेगा।
घुमाव चक्र
सुखाने के लिए स्पिन चक्र को प्रति मिनट आरपीएम के द्वारा मापा जाता है। आरपीएम जितना अधिक होगा, उतना ही यह आपके कपड़े को जल्दी सुखायेगा। हालांकि, यह कपड़ों के प्रकारों पर निर्भर करेगा। नाजुक कपड़े के लिए, स्पिन चक्र 300-500 आरपीएम है, जबकि हार्ड कपड़े के लिए, जैसे जींस, यह लगभग 1,000 आरपीएम है।
तापमान नियंत्रण
अगर मशीन में एक निर्मित हीटर है, तो यह सुविधा पानी के तापमान को समायोजित करने में मदद करेगी। यह सर्दियों में उपयोगी साबित हो सकता है इसके अलावा, गर्म पानी से कपड़े बेहतर साफ हो जाता है कुछ मशीनों में भाप की सुविधा होती है, जो गंदगी और दाग से अच्छी तरह लड़ने में मदद करती है।
Updated on:
09 Jun 2018 05:56 pm
Published on:
09 Jun 2018 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
